बड़ी खबरें

तय समय से आठ दिन पहले केरल पहुंचा मानसून, 16 साल में सबसे जल्दी भारत में दी दस्तक एक दिन पहले ट्रंप के 25% टैरिफ के बावजूद भारत में बने आईफोन अमेरिका में होंगे सस्ते एक दिन पहले कांग्रेस ने नीति आयोग को बताया 'अयोग्य निकाय', कहा ये सिर्फ पाखंड और भेदभाव बढ़ाने वाली कवायद एक दिन पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक; ममता ने बनाई दूरी एक दिन पहले कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.25% की ब्याज दर को मंजूरी, सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जारी की अधिसूचना एक दिन पहले

यूपी में मिशन नंद बाबा शुरू, 1000 करोड़ खर्च करेगी सरकार

Blog Image

उत्तर प्रदेश के दुग्ध उत्पादक किसानों की आय बढ़ाने और दूध की बिक्री गांव में ही सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से यूपी सरकार ने मिशन नंद बाबा की शुरुआत की है। इसके जरिए यूपी में दूध का उत्पादन करने वाले किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। सरकार ने नंद बाबा मिशन पर अगले 5 वर्षों में 1000 करोड़ रुपये खर्च करने का मन बनाया है। इस मिशन के तहत गांवों में दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति द्वारा दुग्ध उत्पादकों को उनके गांव में ही दूध की बिक्री की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। 

नंद बाबा मिशन का लोगो लॉन्च-

लखनऊ के किसान बाजार में मंगलवार को प्रदेश के पशुधन एवं  दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने नंद बाबा मिशन का लोगो लॉन्च किया। धर्मपाल सिंह ने इस मौके पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में दूध का व्यापार आय का एक अतिरिक्त साधन है इस मिशन के तहत वित्त वर्ष 2023 24 में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 5 जिलों में 5 डेरी किसान उत्पादक संगठन बनाने की योजना है। जिसमें महिलाओं को अहम भूमिका दी जाएगी।  इस मिशन के तहत किसानों को उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों की खरीद में अनुदान के लिए सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सरकार पूरे प्रदेश में गाय पालने वालों का डेटाबेस बनाएगी।

जनपद स्तर पर समितियां गठित-

प्रदेश के पशुधन एवं  दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मिशन नंद बाबा ठीक से चले इसके लिए प्रदेश स्तर पर मुख्य सचिव और जनपद स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में समितियां बनाई गई हैं। गायों के लिए चारा और पशु आहार बनाने वालों को अनुदान दिया जाएगा। पशुधन और विकास के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे ने कहा कि प्रदेश में डेयरी सेक्टर के अंदर नए नए उद्योगों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।  इसके लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश दुग्धशाला विकास एवं दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2022 बनाई है। इस नीति का तालमेल मिशन नंद बाबा से बैठाया जाएगा। मिशन के निदेशक शशिभूषण लाल सुशील ने कहा कि दुग्ध उत्पादन क्षेत्र की वार्षिक आय में 25 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी लाने में यह मिशन सहायक होगा।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें