बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के दुग्ध उत्पादक किसानों की आय बढ़ाने और दूध की बिक्री गांव में ही सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से यूपी सरकार ने मिशन नंद बाबा की शुरुआत की है। इसके जरिए यूपी में दूध का उत्पादन करने वाले किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। सरकार ने नंद बाबा मिशन पर अगले 5 वर्षों में 1000 करोड़ रुपये खर्च करने का मन बनाया है। इस मिशन के तहत गांवों में दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति द्वारा दुग्ध उत्पादकों को उनके गांव में ही दूध की बिक्री की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
नंद बाबा मिशन का लोगो लॉन्च-
लखनऊ के किसान बाजार में मंगलवार को प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने नंद बाबा मिशन का लोगो लॉन्च किया। धर्मपाल सिंह ने इस मौके पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में दूध का व्यापार आय का एक अतिरिक्त साधन है इस मिशन के तहत वित्त वर्ष 2023 24 में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 5 जिलों में 5 डेरी किसान उत्पादक संगठन बनाने की योजना है। जिसमें महिलाओं को अहम भूमिका दी जाएगी। इस मिशन के तहत किसानों को उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों की खरीद में अनुदान के लिए सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सरकार पूरे प्रदेश में गाय पालने वालों का डेटाबेस बनाएगी।
जनपद स्तर पर समितियां गठित-
प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मिशन नंद बाबा ठीक से चले इसके लिए प्रदेश स्तर पर मुख्य सचिव और जनपद स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में समितियां बनाई गई हैं। गायों के लिए चारा और पशु आहार बनाने वालों को अनुदान दिया जाएगा। पशुधन और विकास के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे ने कहा कि प्रदेश में डेयरी सेक्टर के अंदर नए नए उद्योगों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश दुग्धशाला विकास एवं दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2022 बनाई है। इस नीति का तालमेल मिशन नंद बाबा से बैठाया जाएगा। मिशन के निदेशक शशिभूषण लाल सुशील ने कहा कि दुग्ध उत्पादन क्षेत्र की वार्षिक आय में 25 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी लाने में यह मिशन सहायक होगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 7 June, 2023, 12:30 pm
Author Info : Baten UP Ki