बड़ी खबरें

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 7वां दिन, संभल हिंसा और अडाणी मुद्दे पर हंगामा संभव, लोकसभा में बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 हुआ पास 2 घंटे पहले उपराष्ट्रपति का केंद्र सरकार से सवाल, कृषि मंत्री शिवराज से पूछा- किसानों से किए वादे क्यों नहीं निभाए, हम कुछ नहीं कर रहे 2 घंटे पहले संभल हिंसा पर हाईकोर्ट में आज दो PIL पर सुनवाई, एक याचिका पर चीफ जस्टिस की बेंच करेगी सुनवाई, SIT जांच, अफसरों पर केस की मांग 2 घंटे पहले नोएडा में किसानों की महापंचायत आज,साथियों की रिहाई की मांग, सरकार ने बनाई हाईपावर कमेटी 2 घंटे पहले देवी -देवताओं के नाम पर बनेंगे पुलिस थाने,महाकुंभ को भव्य बनाने में जुटा पुलिस प्रशासन, भगवान के स्मरण से पुलिसकर्मियों को भी होगा पुण्यलाभ 2 घंटे पहले यूपी रोडवेज के चालकों के लिए आया नया आदेश, अब 400 किमी प्रतिदिन चलानी होगी बस, नहीं तो जाएगी नौकरी 2 घंटे पहले यूपी में बिजली दरें बढ़ाने के साथ गर्माया निजीकरण का मुद्दा, उपभोक्ता परिषद ने जताया विरोध, उग्र आंदोलन की धमकी 2 घंटे पहले यूपी के सभी प्राइमरी स्कूलों में कराया जाएगा बिजली कनेक्शन, 14 हजार 614 स्कूलों में अभी भी नहीं है बिजली 2 घंटे पहले यूपी में स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी,26 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन, सैलरी 92 हजार से ज्यादा 2 घंटे पहले नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन में 188 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 8 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 2 घंटे पहले

चलती क्लास में अचानक अपना गला दबाने लगे बच्चे! यूपी के इस स्कूल में हुई अजीबोगरीब घटना...

Blog Image

30 नवंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवाबगंज इलाके में एक सरकारी स्कूल में ऐसी अजीबोगरीब घटना सामने आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया। शनिवार दोपहर क्लास 6 के 7 बच्चे अचानक अपना गला दबाने लगे और जोर-जोर से चीखने लगे। बच्चों ने दावा किया कि उन्हें एक लंबे नाखूनों वाली लड़की दिखाई दी, जो उनका गला दबा रही थी। इस डर से कुछ बच्चे स्कूल छोड़कर भाग गए। डॉक्टरों और प्रशासन ने इसे मास हिस्टीरिया का मामला बताया है।

क्या हुआ था स्कूल में?

घटना बरेली के नवाबगंज के ईंध जागीर गांव के सरकारी स्कूल में हुई। दोपहर करीब 2:30 बजे क्लास 6 की एक छात्रा अचानक गश खाकर गिर पड़ी और अपना गला दबाने लगी। यह देख बाकी 6 बच्चे - दीप्ति, लता, फरीन, सोहेल, इंद्रजीत और अंजुम भी वही हरकतें करने लगे। बच्चों की चीख-पुकार से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। बच्चों ने दावा किया कि उन्हें लंबे नाखूनों वाली एक लड़की दिखी, जो उनका गला दबाने और नोचने की कोशिश कर रही थी। इस डरावनी बात ने अन्य बच्चों को भी विचलित कर दिया।

जांच में क्या मिला?

घटना के बाद डॉक्टर विजय और उनकी टीम ने बच्चों की जांच की। खाने और अन्य कारणों की भी जांच की गई, लेकिन कुछ भी असामान्य नहीं मिला। जिले के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित गंगवार ने कहा, "बच्चों में किसी बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए। यह सामूहिक डर या मास हिस्टीरिया का मामला हो सकता है।"

मास हिस्टीरिया: क्या है यह अजीब मानसिक स्थिति?

विशेषज्ञों के अनुसार, मास हिस्टीरिया एक ऐसी मनोवैज्ञानिक स्थिति है, जिसमें किसी व्यक्ति के डर, भावना या कल्पना का प्रभाव दूसरे लोगों पर तेजी से पड़ता है। बरेली के मशहूर न्यूरोसर्जन डॉ. सतीश कुमार बताते हैं कि मास हिस्टीरिया में एक व्यक्ति के डर का असर दूसरे लोगों पर होता है।

डॉ. सतीश ने तीन मुख्य बातें बताईं:

  • यह मानसिक बीमारी नहीं है: यह अचानक और थोड़े समय के लिए आने वाली स्थिति है।
  • महिलाओं और बच्चों में ज्यादा असर: बच्चों और महिलाओं में अफवाहों को सच मानने की प्रवृत्ति ज्यादा होती है।
  • डर फैलाने वाली सूचना: डर या अफवाह को सच मानने से यह स्थिति बढ़ती है।

ऐसी घटनाएं और कहां हुईं?

बरेली की घटना से पहले भी भारत और दुनिया में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।

  • उत्तराखंड (2022): बागेश्वर के एक स्कूल में 8 बच्चे अचानक रोने और चीखने लगे।
  • नेपाल (2022): प्यूथान जिले के एक स्कूल में 47 बच्चे अचानक रोने और अजीब हरकतें करने लगे।
  • फ्रांस (1518): इतिहास में दर्ज सबसे पुरानी घटना, जिसमें सैकड़ों लोग सड़कों पर अचानक नाचने लगे।

कैसे रोकें मास हिस्टीरिया?

विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अफवाहों पर तुरंत रोक लगानी चाहिए। बच्चों को समझाना और उनके डर को खत्म करना बेहद जरूरी है। डॉ. सतीश कहते हैं, "अगर बच्चों को डर से बाहर निकालने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं, तो ऐसे मामलों को टाला जा सकता है। अफवाहों को फैलने से रोकना और सही जानकारी देना ही इसका सबसे कारगर इलाज है।" बरेली की घटना एक बार फिर साबित करती है कि सामूहिक डर किस हद तक लोगों को प्रभावित कर सकता है। इसे भूतबाधा, बीमारी या अफवाह कहें, लेकिन इसे नियंत्रित करना समाज की जिम्मेदारी है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें