बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और कानपुर में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। इससे कई इलाकों में जलभराव की समस्या हो गई है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 9 जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले 5 दिनों तक यानी 7 जुलाई तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। वहीं लखनऊ में सुबह से हो रही बारिश के चलते जिलाधिकारी लखनऊ की तरफ से लोगों को सावधान किया गया है, जिलाधिकारी लखनऊ ने ट्वीट कर कहा है कि मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर लखनऊ में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। यदि आप सीतापुर या कानपुर हाईवे पर हैं तो खासतौर पर सावधान रहें। पेड़ या किसी लोहे के स्ट्रक्चर की शरण लेने से बचें।
यूपी के18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट-
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के जिन 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर,बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संत कबीर नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर शामिल हैं।
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना-
मौसम विभाग ने जिन जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है उनके नाम हैं आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, उन्नाव में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगस्त और सितंबर महीने में सामान्य बारिश के संकेत दिए हैं। सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ एस एन सुनील पांडे ने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में पर बना हुआ गहरे दबाव का क्षेत्र एक डिप्रेशन में केंद्रित हो गया है। उन्होंने बताया कि मानसून पश्चिमी छोर हिमालय और पूर्वी तलहटी के करीब चल रहा है। पूर्वी छोर दरभंगा देवघर से होकर गुजर रहा है।
गर्मी और उमस से लोग रहे परेशान-
जहां बारिश का अलर्ट जारी किया गया है वहीं यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बादलों की आवाजाही बनी रही है। बादलों के चलते मैदानी क्षेत्र में गर्म हवाओं का क्षेत्र बन जाता है इससे रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाती है। यही कारण है कि यूपी के ज्यादातर शहरों का तापमान अधिकतम तापमान 35 से 36 वर्ष के बीच बना हुआ है। जिससे लोगों को उमस और गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है।
Baten UP Ki Desk
Published : 2 August, 2023, 9:33 am
Author Info : Baten UP Ki