बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

यूपी में लगेगा नौकरियों का अंबार, महज 8 सालों में हुईं डेढ़ लाख पुलिस भर्तियां, अब इन पदों पर आएंगी 30 हजार वैकेंसी

Blog Image

विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि 2017 से अब तक 1.56 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती हो चुकी है। वर्तमान में 60,200 नए पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया जारी है, जिनका प्रशिक्षण अगले एक महीने में शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, 30,000 और नई भर्तियों की योजना जल्द ही लागू की जाएगी।

स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन

राज्य सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) का गठन किया है। यह फोर्स मेट्रो, एयरपोर्ट और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएगी। इसके तहत छह वाहिनियों का गठन भी किया गया है।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की स्थापना

नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का गठन किया गया है। यह फोर्स प्रदेश में ड्रग तस्करी और नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर सख्ती से नजर रखेगी।

साइबर अपराधों पर कड़ा प्रहार

डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने के लिए सरकार ने लखनऊ में एडवांस साइबर फोरेंसिक लैब स्थापित की है। इसके अलावा,

  • 18 परिक्षेत्र थानों पर बेसिक साइबर फोरेंसिक लैब
  • 57 जिलों में साइबर क्राइम थाने की स्थापना की गई है।

जीआरपी को मिलेंगे 2,668 नए पुलिसकर्मी

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए 2,668 पुलिसकर्मियों की नई तैनाती की जाएगी। इसके तहत,

  • 215 उपनिरीक्षक (47 वर्ष से कम आयु वाले)
  • 2,453 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी शामिल होंगे।

डीजीपी मुख्यालय ने सभी पुलिस कमिश्नरों और आईजी रेंज को निर्देश दिया है कि वे योग्य पुलिसकर्मियों के नामांकन जल्द भेजें। इसमें पिछले पांच वर्षों में दंडित, दिव्यांग या महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के नाम नहीं भेजने का निर्देश दिया गया है।

यूपी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत

इन नई भर्तियों और सुरक्षा बलों के गठन से प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। साइबर अपराध, नशा तस्करी और रेलवे सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी अब पहले से अधिक प्रभावी निगरानी हो सकेगी।

अन्य ख़बरें