बड़ी खबरें
विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि 2017 से अब तक 1.56 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती हो चुकी है। वर्तमान में 60,200 नए पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया जारी है, जिनका प्रशिक्षण अगले एक महीने में शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, 30,000 और नई भर्तियों की योजना जल्द ही लागू की जाएगी।
स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन
राज्य सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) का गठन किया है। यह फोर्स मेट्रो, एयरपोर्ट और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएगी। इसके तहत छह वाहिनियों का गठन भी किया गया है।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की स्थापना
नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का गठन किया गया है। यह फोर्स प्रदेश में ड्रग तस्करी और नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर सख्ती से नजर रखेगी।
साइबर अपराधों पर कड़ा प्रहार
डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने के लिए सरकार ने लखनऊ में एडवांस साइबर फोरेंसिक लैब स्थापित की है। इसके अलावा,
जीआरपी को मिलेंगे 2,668 नए पुलिसकर्मी
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए 2,668 पुलिसकर्मियों की नई तैनाती की जाएगी। इसके तहत,
डीजीपी मुख्यालय ने सभी पुलिस कमिश्नरों और आईजी रेंज को निर्देश दिया है कि वे योग्य पुलिसकर्मियों के नामांकन जल्द भेजें। इसमें पिछले पांच वर्षों में दंडित, दिव्यांग या महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के नाम नहीं भेजने का निर्देश दिया गया है।
यूपी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत
इन नई भर्तियों और सुरक्षा बलों के गठन से प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। साइबर अपराध, नशा तस्करी और रेलवे सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी अब पहले से अधिक प्रभावी निगरानी हो सकेगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 25 February, 2025, 1:18 pm
Author Info : Baten UP Ki