बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

धान क्रय नीति को मिली हरी झंडी, यूपी में 70 लाख टन धान खरीदने की तैयारी

Blog Image

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए इस वर्ष की धान क्रय नीति को स्वीकृति दे दी है। इस नीति के तहत धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो पिछले साल के मुकाबले 117 रुपये अधिक है। यह कदम राज्य के किसानों को उचित मूल्य दिलाने और उनके आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया है।

70 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य-

प्रदेश सरकार ने इस साल 70 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसमें पश्चिमी यूपी में खरीद प्रक्रिया 1 अक्तूबर से शुरू होगी, जबकि पूर्वी और मध्य यूपी में यह 1 नवंबर से प्रारंभ होगी। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा तैयार इस प्रस्ताव को मंगलवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए मंजूरी दी गई। इस फैसले से प्रदेश के लाखों किसानों को राहत मिलेगी, जो हर साल धान की फसल बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

धान खरीद की अवधि और स्थान-

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों जैसे मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, अलीगढ़, झांसी और लखनऊ मंडल के हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर में 1 अक्तूबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक धान की खरीद की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों को समय पर भुगतान मिले और खरीद प्रक्रिया में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों को बड़ी राहत-

योगी सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) के उद्यमियों के लिए भी एक अहम कदम उठाया है। राज्य में सीएनजी जनरेटर की खरीद पर सरकार 50 प्रतिशत अनुदान देगी। साथ ही डीजल जनरेटरों में प्रदूषण नियंत्रण यंत्र लगाने का निर्देश भी दिया गया है। इस नीति से न केवल प्रदूषण कम होगा, बल्कि उद्यमियों को भी राहत मिलेगी।

प्रदूषण कम करने के उपाय-

औद्योगिक विकास विभाग ने इस प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से मंजूरी दिलाई है। एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने बताया कि यह निर्णय राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन संस्था की याचिका के बाद लिया गया, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्रों में उद्योगों से हो रहे प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की गई थी। यह नीति प्रदेश के उद्योगों में स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देगी, जिससे प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें