बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 14 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 13 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 7 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 7 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 7 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 7 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 7 घंटे पहले

राम लला की तीनों मूर्तियां होंगी स्थापित

Blog Image

भगवान राम की नगरी अयोध्या में हो रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य बड़ी तेजी के साथ चल रहा है जिसे समय रहते पूरा करने में सभी लगे हुए हैं। इसके साथ ही रामलला की अचल मूर्तियों का निर्माण भी किया जा रहा है। अयोध्या में रामलला के मंदिर के गर्भगृह में स्थापित करने के लिए तीन मूर्तियां निर्मित की जा रही हैं। उनमें से गर्भगृह में स्थापित करने के लिए श्रेष्ठतम का चुनाव किया जाएगा। बाकी दो मूर्तियां भी राम जन्मभूमि परिसर में ही स्थापित की जाएंगी। राम जन्मभूमि परिसर में यह मूर्तियां कहां स्थापित की जाए  इस संबंध में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, वैष्णव परंपरा की शास्त्रज्ञ से परामर्श कर रहा है। ट्रस्ट के सदस्य का मानना है कि रामलला की तीन मूर्तियों में से मात्र एक का ही चुनाव मुख्य गर्भगृह के लिए किया जाना है किंतु अन्य दो मूर्तियों के भी प्रति पूरा सम्मान किया जाएगा, इसके चलते उनको मंदिर परिसर में ही स्थापित किया जाएगा

गर्भगृह में अचल मूर्ति की होगी स्थापना-
आपको बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि में रामलला की अचल मूर्ति की स्थापना की जानी है यह मूर्ति 52 इंच की होगी। फाउंडेशन से लेकर मूर्ति की कुल ऊंचाई करीब आठ फीट तक हो जाएगी। अस्थाई गर्भगृह में वर्तमान में पूजित रामलला सहित चारों  भाइयों की मूर्ति को मंदिर में उत्सव मूर्ति के रुप में स्थापित किया जाएगा। जबकि रामलला की अचल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। गौरतलब है कि मूर्ति के निर्माण में कर्नाटक के पांच करीगरों को लगाया गया है। मूर्ति के निर्माण का काम 4 से 5 महीने में पूरा कर लिए जाने का अनुमान है। 

मंदिर निर्माण का पहला चरण 30 दिसंबर तक होगा पूरा-

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का पहला चरण इसी साल 30 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव रह चुके नृपेंद्र मिश्र के मुताबिक अयोध्या में हो रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तीन चरणों में किया जा रहा है जिसमें पहले चरण का कार्य पूरा होने के बाद श्रद्धालु भगवान राम के मंदिर में प्रवेश पा सकेंगे। उन्होंने बताया कि भूतल पर अन्य कार्यों के अलावा पहले चरण में पांच मंडप का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ने फैसला लिया है कि राम मंदिर के पहले चरण का काम 30 दिसंबर तक पूरा हो जाना चाहिए।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें