बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

राम लला की तीनों मूर्तियां होंगी स्थापित

Blog Image

भगवान राम की नगरी अयोध्या में हो रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य बड़ी तेजी के साथ चल रहा है जिसे समय रहते पूरा करने में सभी लगे हुए हैं। इसके साथ ही रामलला की अचल मूर्तियों का निर्माण भी किया जा रहा है। अयोध्या में रामलला के मंदिर के गर्भगृह में स्थापित करने के लिए तीन मूर्तियां निर्मित की जा रही हैं। उनमें से गर्भगृह में स्थापित करने के लिए श्रेष्ठतम का चुनाव किया जाएगा। बाकी दो मूर्तियां भी राम जन्मभूमि परिसर में ही स्थापित की जाएंगी। राम जन्मभूमि परिसर में यह मूर्तियां कहां स्थापित की जाए  इस संबंध में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, वैष्णव परंपरा की शास्त्रज्ञ से परामर्श कर रहा है। ट्रस्ट के सदस्य का मानना है कि रामलला की तीन मूर्तियों में से मात्र एक का ही चुनाव मुख्य गर्भगृह के लिए किया जाना है किंतु अन्य दो मूर्तियों के भी प्रति पूरा सम्मान किया जाएगा, इसके चलते उनको मंदिर परिसर में ही स्थापित किया जाएगा

गर्भगृह में अचल मूर्ति की होगी स्थापना-
आपको बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि में रामलला की अचल मूर्ति की स्थापना की जानी है यह मूर्ति 52 इंच की होगी। फाउंडेशन से लेकर मूर्ति की कुल ऊंचाई करीब आठ फीट तक हो जाएगी। अस्थाई गर्भगृह में वर्तमान में पूजित रामलला सहित चारों  भाइयों की मूर्ति को मंदिर में उत्सव मूर्ति के रुप में स्थापित किया जाएगा। जबकि रामलला की अचल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। गौरतलब है कि मूर्ति के निर्माण में कर्नाटक के पांच करीगरों को लगाया गया है। मूर्ति के निर्माण का काम 4 से 5 महीने में पूरा कर लिए जाने का अनुमान है। 

मंदिर निर्माण का पहला चरण 30 दिसंबर तक होगा पूरा-

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का पहला चरण इसी साल 30 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव रह चुके नृपेंद्र मिश्र के मुताबिक अयोध्या में हो रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तीन चरणों में किया जा रहा है जिसमें पहले चरण का कार्य पूरा होने के बाद श्रद्धालु भगवान राम के मंदिर में प्रवेश पा सकेंगे। उन्होंने बताया कि भूतल पर अन्य कार्यों के अलावा पहले चरण में पांच मंडप का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ने फैसला लिया है कि राम मंदिर के पहले चरण का काम 30 दिसंबर तक पूरा हो जाना चाहिए।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें