बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 3 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 3 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 3 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 3 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 2 घंटे पहले

यूपी में जुलाई के पहले हफ्ते में लगेंगे 35 करोड़ पौधे

Blog Image

प्रदेश में पर्यावरण को बढ़ावा देने के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में जुलाई के पहले हफ्ते में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा है।  इसमें हर ग्राम पंचायत में 1000 पौधे लगाए जाएंगे इसके अलावा 14000 वार्डों में भी पौधे लगाए जाने की योजना है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में  इसकी जानकारी दी। बतौर मुख्य अतिथि सीएम ने गोरखपुर से प्रदेश के 58000 ग्राम पंचायतों एवं 762 नगर निकायों को ऑनलाइन संबोधित किया। 

प्रदूषण के साथ ही रोगों से बचाते हैं पौधे-
सीएम योगी ने हमारे जीवन में पेड़-पौधों के महत्व को बताते हुए कहा  कि इस उत्तर प्रदेश में जुलाई के पहले हफ्ते में 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे इसमें हर ग्राम पंचायत में एक-एक हजार पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा 14000 वार्ड और 762 नगर निकायों में पौधे लगाए जाने की बात कही। सीएम ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण से बीमारियों से बचा जा सकता है। प्राचीन काल में  हमारे ऋषि-मुनियों ने इसके महत्व को समझा था तब बीमारियां कम थी। जैसे-जैसे पर्यावरण प्रदूषित होता गया जल जनित और वेक्टर जनित बीमारियां बढ़ती गई।  

हर ग्राम पंचायत में बनाएं खाद का गढ्ढा- 

सीएम ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में खाद का गढ्ढा जरूर बनाया जाए जिसमें ग्रामीण अपना गीला और सूखा कचरा डाले। 1 साल में यह प्राकृतिक खाद तैयार हो जाएगी जिसका उपयोगी खेती में  किया जा सकता है। सीएम योगी ने कहा कि पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के घरों के सामने एक-एक सहजन का पौधा लगाया गया था जो अब उनको आक्सीजन के साथ ही पोषण दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंन कहा कि गांव की जमीन, खेल के मैदान में बरगद, पीपल, पाकड़, देसी आम, जामुन के पौधे जरूर लगाए जाएं।  

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें