बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

पीलीभीत टाइगर रिजर्व : बाघों के आशियाने में हाथियों की दस्तक

Blog Image

जल्द ही बाघों के आशियाने में हाथियों की दस्तक होने जा रही है। हमारे उत्तर प्रदेश का तीसरा और देश का 45वां टाइगर रिजर्व यानी पीलीभीत टाइगर रिजर्व इस समय नये सदस्यों का स्वागत कर रहा है। हाल ही में पीलीभीत टाइटर रिजर्व को कर्नाटक से 4 हाथी गिफ्ट में मिले हैं। जिससे अब पीलीभीत टाइगर रिजर्व में हाथी भी देखने को मिलेंगे। कर्नाटक से अपने नये घर आए युवा हाथियों में तीन नर हैं और एक मादा। इनमें से एक हाथी का नाम बढ़ा सूर्या और दूसरे का छोटा सूर्या है। जबकि तीसरे नर हाथी का नाम मणिकांता है। और मादा हाथी का नाम निसरगा है।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में इन हाथियों को बुलाने के कुछ कारण हैं। दरअसल, पीलीभीत और यहां के आसपास के जंगलों में नेपाल के जंगली हाथी आ जाते हैं जो यहां की फसलों और घरों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं, यह हाथी उनको वापस उनकी जगह पर धकेलेंगे और पीलीभीत जंगल में अक्सर आवरा बाघों को पकड़ने के लिए वन अधिकारी ऑपरेशन चलाते हैं जिसके लिए दुधवा टाइगर रिजर्व से हाथी को मंगवाना पड़ता है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 7 सालों में लगभग 30 से अधिक ग्रामीण बाघों के हमले में जान गवां चुके हैं। इसलिए इन हाथियों की मदद से बाघों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाना जरूरी है। इसके अलावा पीलीभीत टाइगर रिजर्व में हाथी जंगल सफारी के भी काम आएंगे। यूपी सरकार और वन विभाग लगातार पीटीआर को नये सिरे से संवारने और वन-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसलिए साल 2020 में पीटीआर के अफसरों ने हाथियों की मांग शुरू कर शासन को प्रस्ताव भेजा था और इस प्रस्ताव को साल 2021 में मंजूरी दे दी गई। मंजूरी मिलने के बाद अफसरों ने कर्नाटक पहुंचकर इन हाथियों को चुना था।

और फिर अब लंबे समय के इंतजार के बाद जोश के साथ चारों हाथियों की कर्नाटक से 3 नवंबर को विदाई की गई। बड़े-बड़े 4 ट्रकों पर सवार हमारे चारों हाथी बरेली के रास्ते पीलीभीत पहुंचेंगे और इस पूरी यात्रा में लगभग 6 दिनों का समय लगेगा। इसके बाद इन्हें कुछ दिनों के लिए सभी से दूर क्वारंटीन में रखा जाएगा, इसके बाद इन्हें नए घर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में एडजस्ट होने के लिए समय दिया जाएगा।

आपको बता दें पीलीभीत टाइगर रिजर्व 73 हजार वर्ग हेक्टेयर में फैला हुआ है। ये उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले, लखीमपुर खीरी और बहराइच जिले के बीच स्थित है और इंडो-नेपाल का बॉर्डर भी छूता है। पीटीआर देश के 51 प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व में से एक है। इस टाइगर रिजर्व की प्राकृतिक खूबसूरती इसको दूसरे टाइगर रिजर्वों से अलग बनाती है। इस रिजर्व से कुछ नदियां जैसे शारदा, चूका और माला, खाननॉट होकर निकलती है। लंबी घास के मैदानों और नदियों से समय-समय पर बाढ़ से बने दलदल यहां की विशेषताओं में से एक है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व 127 जानवरों, 326 पक्षी प्रजातियों और 2,100 फूलों वाले पौधों का घर है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व वाले एरिया में लगभग 30 टाइगर हैं। 2014 में पीलीभीत वन प्रभाग को यूपी का तीसरा टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था। इस शानदार और खूबसूरत टाइगर रिजर्व को और करीब से जानने के लिए आप हमारी वीडियो “पीलीभीत टाइगर रिजर्व की शानदार सफारी” देख सकते हैं। इस एपिसोड की लिंक आपकों वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगी।

फिलहाल आज की वीडियो में इतना ही, ऐसी ही और जानकारियों के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करना न भूलें। 

अन्य ख़बरें