बड़ी खबरें

पीएम मोदी आज करेंगे रामनगरी का दौरा, रामलला के दर्शन के बाद करेंगे रोड शो 21 घंटे पहले जम्मू-कश्मीर में वायुसेना के काफिले पर आतंकवादी हमले की खरगे ने की निंदा, राहुल ने जताया शोक 21 घंटे पहले दिल्ली में छठे दिन सबसे ज्यादा 51 उम्मीदवारों के नामांकन, पर्चा भरने का कल अंतिम दिन 21 घंटे पहले देशभर में नीट ( NEET 2024) की परीक्षा आज, जम्मू-कश्मीर से 30 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल 19 घंटे पहले आईपीएल 2024 का 52वें रोमांचक मुकाबले में आरसीबी की जीत, गुजरात को चार विकेट से हराया 19 घंटे पहले यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन को लोकायुक्त का नोटिस, मांगा पांच साल के आय का ब्यौरा 16 घंटे पहले प्रज्वल रेवन्ना पर कसा शिकंजा, इंटरपोल ने जारी किया ब्लू कॉर्नर नोटिस 14 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से हराया, रविंद्र जडेजा ने झटके तीन विकेट 12 घंटे पहले

उत्तर प्रदेश की बहुउद्देशीय परियोजनाएं- भाग 1

उत्तर प्रदेश पर विशेष फोकस करके चलने वाली लेखों की इस श्रृंखला में उत्तर प्रदेश की कुछ ऐसी बहुउद्देशीय परियोजनाओं के बारे में चर्चा की गयी है जिन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास को एक नई गति दी। यहाँ सबसे पहले यह यह जान लेना जरूरी है के बहुउद्देशीय परियोजनाएं आखिर होती क्या हैं। “बहुउद्देशीय परियोजनाएं दरअसल उन परियोजनाओं को कहते हैं जिनमे एक परियोजना के कई सारे लाभ और उद्देश्य होते हैं”। जैसे-किसी नदी पर बांध बनाकर वहाँ से नहर, पेयजल, सिंचाई, मत्स्यपालन, जलविद्युत उत्पादन के साथ-साथ और भी तमाम तरह के काम सिर्फ एक ही परियोजना से पूरे किए जा सकते हैं । ये परियोजनाएं बहुत बड़ी होती है जिनमे लाखो हेक्टेयर भूमि और अरबों रुपए की लागत और भारी समय लगता है लेकिन एक बार पूरी हो जाने पर ये उस क्षेत्र की किस्मत भी बदलने की क्षमता रखती हैं ।

भारत की पहली बहुउद्देशीय नदी परियोजना
आजाद भारत की पहली बहुउद्देशीय नदी परियोजना 7 जुलाई 1948 को दामोदर नदी परियोजना के रूप में शुरू की गई थी जिसने पूर्वी भारत के औद्योगीकरण (Industrialization) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

उत्तर प्रदेश की प्रमुख बहुउद्देशीय रिहंद नदी परियोजना
इस परिजोजना का निर्माण 1962 में पूरा हुआ। यह परियोजना सोनभद्र जिले के पिपरी नमक स्थान में निर्मित की गई है और इसे सोन की सहायक नदी रिहंद पर बनाया गया है । इस परियोजना में रिहंद नदी पर बनाया गया रिहंद बांध, रिहंद जल विद्युत गृह, ओबरा बांध, ओबरा जल विद्युत गृह आदि परियोजना के प्रमुख घटक हैं। रिहंद बांध के कारण बना गोविंद बल्लभ पंत सागर जलाशय आयतन के आधार पर भारत का सबसे बड़ा जलाशय है। रिहंद बांध द्वारा जल विद्युत के अलावा सिंचाई की सुविधाएं मत्स्यपालन पेयजल आपूर्ति आदि की जाती है। रिहद बांध उत्तरप्रदेश की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय परियोजना है और यह बांध एक ग्रेविटी बाद यानी गुरुत्व बांध है। इसी के साथ गोविंद सागर में एकत्रित जल को मोड़ करके सोन नहर में मिलाया जाता है जो की पूर्वी उत्तर प्रदेश में सिंचाई का बड़ा स्रोत है । रिहंद बांध से 300 मेगा वॉट बिजली उत्पादन के साथ उसी के आगे बने ओबरा बांध से लगभग 90 मेगा वॉट बिजली का उत्पादन किया जाता है । रिहंद परियोजना से उत्पादित बिजली से डाला,चुर्क आदि में स्थित सीमेंट प्लांट को चलाया जाता है। इसके साथ ही नैनी में स्थित टायर ट्यूब फैक्ट्री, प्रयागराज के पास फूलपुर की उर्वरक फैक्ट्री तथा मिर्जापुर की एल्यूमीनियम फैक्ट्री को भी इसी परियोजना से बिजली दी जाती है। इस परियोजना से उत्पादित बिजली को पूर्वी उत्तर प्रदेश में घरेलू उपभोग के लिए भी ट्रांसमिशन लाइन की सहयता से भेजा जाता है।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें