बड़ी खबरें

पीएम मोदी की अगुवाई में नीति आयोग की बैठक आज, 'विकसित भारत@2047' पर होगा फोकस 59 मिनट पहले सुदर्शन एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का हाल में परीक्षण सफल, अभ्यास के दौरान सिस्टम ने लड़ाकू विमानों के 80 फीसदी पैकेज को मार गिराया 59 मिनट पहले सीएम योगी की दिल्ली में आज पीएम से होगी मुलाकात, सौंपेंगे लोकसभा चुनाव की समीक्षा रिपोर्ट 58 मिनट पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को मिले 37 नए अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी), डीजीपी मुख्यालय ने जारी किए प्रोन्नति के आदेश 58 मिनट पहले लखनऊ में तैयार हो रहा सीनियर केयर सेंटर, बुजुर्गों के लिए लाइब्रेरी, योगा और हेल्थ फिटनेस फैसिलिटी, लीगल सुविधाएं भी उपलब्ध 57 मिनट पहले लखनऊ में 28 जुलाई को लगेगा मेगा लिंब शिविर, एक हजार दिव्यांगों को कृत्रिम अंग देने के लिए किया जाएगा चिन्हित 57 मिनट पहले पेरिस ओलिंपिक में आज से शुरू होगी मेडल की रेस, 8 खेलों के 22 होंगे मेडल इवेंट, 4 भारतीय शूटर्स पर नजरें 56 मिनट पहले भारत बनाम श्रीलंका टी-20 सीरीज का पहला मैच आज, सूर्या की कप्तानी और गंभीर के कोचिंग में पहला दौरा 56 मिनट पहले NEET-UG रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, 61 टॉपर्स से घटकर हुए 17, 4.2 लाख कैंडिडेट्स की रैंक बदली 56 मिनट पहले एसबीआई ने ऑफिसर (स्पोर्ट्सपर्सन) और क्लर्क (स्पोर्ट्सपर्सन) के पदों के लिए निकाली वैकेंसी, एज लिमिट 30 वर्ष, सैलरी 85 हजार से ज्यादा 56 मिनट पहले

उत्तर प्रदेश की बहुउद्देशीय परियोजनाएं: भाग 2

उत्तर प्रदेश पर विशेष फोकस करके चलने वाली लेखों की इस श्रृंखला में उत्तर प्रदेश की कुछ ऐसी बहुउद्देशीय परियोजनाओं के बारे में चर्चा की गयी है जिन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास को एक नई गति दी। यहाँ सबसे पहले यह यह जान लेना जरूरी है के बहुउद्देशीय परियोजनाएं आखिर होती क्या हैं। “बहुउद्देशीय परियोजनाएं दरअसल उन परियोजनाओं को कहते हैं जिनमे एक परियोजना के कई सारे लाभ और उद्देश्य होते हैं”। जैसे-किसी नदी पर बांध बनाकर वहाँ से नहर, पेयजल, सिंचाई, मत्स्यपालन, जलविद्युत उत्पादन के साथ-साथ और भी तमाम तरह के काम सिर्फ एक ही परियोजना से पूरे किए जा सकते हैं । ये परियोजनाएं बहुत बड़ी होती है जिनमे लाखो हेक्टेयर भूमि और अरबों रुपए की लागत और भारी समय लगता है लेकिन एक बार पूरी हो जाने पर ये उस क्षेत्र की किस्मत भी बदलने की क्षमता रखती हैं ।

उत्तर प्रदेश की प्रमुख बहुउद्देशीय परियोजना 
राजघाट बांध परियोजना 
राजघाट बांध परियोजना बेतवा नदी पर ललितपुर के समीप निर्मित की गई है। यह परियोजना उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सम्मिलित परियोजना है। इस परियोजना का उद्देश्य सूखाग्रस्त बुंदेलखंड क्षेत्र का कायाकल्प करना था।

माताटीला बांध

बेतवा नदी पर ही आगे चलके एक और बांध का निर्माण किया गया है जिसका नाम है- माताटीला बांध। इस बांध का निर्माण 1958 में झांसी के पास बेतवा नदी में किया गया था। इस परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र में सिंचाई के साथ 30 मेगावाट जलविद्युत का उत्पादन भी किया जाता है। इस परियोजना के द्वारा गुरसराय और मंदर नहरों द्वारा हमीरपुर और जालौन जिलों में सिंचाई भी की जाती है। इसके अलावा बेतवा नदी पर दो और छोटे बांध ढकवा और परीक्षा बांध भी बनाए गए हैं।


शारदा सागर परियोजना
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की एक और परियोजना का नाम आता है और वो है शारदा सागर परियोजना। शारदा सागर बांध भारत नेपाल सीमा पर पीलीभीत जिले में शारदा नदी पर स्थित है। शारदा नदी जिसे काली या महाकाली भी कहते हैं वो हिमालय की कालापानी नामक जगह से निकलती है। इस बांध का प्रयोग भी जलापूर्ति सिंचाई जैसे कार्यों में जल प्रदान करने के लिए किया जाता है। इसी शारदा सागर बांध के पास पीलीभीत टाइगर रिजर्व भी स्थित है और इसी टाइगर रिजर्व में  चूका बीच स्थित है जो पर्यटन की दृष्टि से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी है। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें