बड़ी खबरें
1. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) ढाई घाट मेला - मुजफ्फरनगर
(b) सोरों मेला- कासगंज
(c) शाकम्भरी देवी मेला- सहारनपुर
(d) ददरी का पशु मेला- बलिया
2. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन सा जिला नेपाल के साथ सीमा साझा नहीं करता है?
(a) लखीमपुर
(b ) शाहजहाँपुर
(c) पीलीभीत
(d) महाराजगंज
3. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) मध्य प्रदेश राज्य से तीन तरफ से घिरा उ.प्र. का जिला- ललितपुर
(b) बुंदेलखण्ड में पायी जाने वाली घास- च्लास
(c) प्रदेश के सर्वाधिक जिलों को स्पर्श करने वाला जिला-हरदोई
(d) उत्तर प्रदेश से लगा सबसे लम्बी सीमा वाला राज्य - मध्य प्रदेश
4. मूसाखांद बाँध एक संयुक्त परियोजना है-
(a) उत्तर प्रदेश एवं नेपाल की
(b) उत्तर प्रदेश एवं बिहार की
(c) उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की
(d) उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान की
5. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
( नेतृत्वकर्त्ता ) (स्थान)
(a) देवी सिंह - मथुरा
(b) कदम सिंह - मेरठ
(c) मौलवी लियाकत अली - फैजाबाद
(d) तात्या टोपे - काल्पी
उत्तर और व्याख्या
1. Ans- (a)
ढाई घाट मेला शाहजहाँपुर में लगता है। प्रश्नगत दिए गए अन्य सभी युग्म सही सुमेलित हैं।
2. Ans- (b)
उत्तर प्रदेश के 7 जनपद नेपाल से सीमा साझा करते हैं- लखीमपुर खीरी पीलीभीत, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज।
3. Ans- (c)
उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक जिलों को स्पर्श करने वाला जनपद बदायूँ (9 जिले) है। प्रश्नगत दिए गए अन्य सभी युग्म सही सुमेलित हैं।
4. Ans- (b)
मूसाखांद बाँध कर्मनाशा नदी पर स्थित है। यह उत्तर प्रदेश एवं बिहार की संयुक्त परियोजना है।
5. Ans- (c)
फैजाबाद में 1857 की क्रांति का नेतृत्व मौलवी अहमद उल्ला ने किया जबकि मौलवी लियाकत अली ने इलाहाबाद से नेतृत्व किया था। अन्य सभी युग्म सही सुमेलित हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 23 June, 2023, 3:47 pm
Author Info : Baten UP Ki