बड़ी खबरें

161 पर भारत को तीसरा झटका, यशस्वी 87 रन बनाकर आउट 13 घंटे पहले

कविता - ''टूटना"

Blog Image

टूटना अक्सर अच्छा है,

एक नया जन्म है

एक नया जीवन है

एक नया प्रारम्भ है

एक नया आगाज है

जिसे हमने लिखना है

जिसे हमने जीना है

टूटना अक्सर अच्छा है,

कुछ नए अनुभव 

कुछ नई आकांक्षाएं

कुछ नए प्रयास

कुछ और नए उत्साह

जिसे हमने लिखना है

जिसे हमने जीना है,

टूटना अक्सर अच्छा है,

नई सीमाएं भी हैं

थोड़ा ,ठहराव भी है

थोड़ी सूझ बूझ ,और 

थोड़ी समझदारी भी है

अपना नया इतिहास भी,

जिसे हमने लिखना है

जिसे हमने जीना है,

टूटना अक्सर अच्छा है।।
  

अन्य ख़बरें