बड़ी खबरें
टूटना अक्सर अच्छा है,
एक नया जन्म है
एक नया जीवन है
एक नया प्रारम्भ है
एक नया आगाज है
जिसे हमने लिखना है
जिसे हमने जीना है
टूटना अक्सर अच्छा है,
कुछ नए अनुभव
कुछ नई आकांक्षाएं
कुछ नए प्रयास
कुछ और नए उत्साह
जिसे हमने लिखना है
जिसे हमने जीना है,
टूटना अक्सर अच्छा है,
नई सीमाएं भी हैं
थोड़ा ,ठहराव भी है
थोड़ी सूझ बूझ ,और
थोड़ी समझदारी भी है
अपना नया इतिहास भी,
जिसे हमने लिखना है
जिसे हमने जीना है,
टूटना अक्सर अच्छा है।।
Published : 25 November, 2023, 5:15 pm
Author Info : मोनिका राय साहित्य क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं। इनकी प्रथम संपादकीय किताब साझा काव्य संग्रह "स्त्री" के लिए" मीरा बाई सम्मान" , प्रथम पुस्तक "जिजीविषा...