बड़ी खबरें
(Special Story) सेहत जिंदगी का अनमोल खजाना है क्योंकि अगर हेल्थ सही है तो आपके पास हर खुशी है। लेकिन आजकल युवाओं में स्लिम-ट्रिम बनने का अलग ही क्रेज छाया हुआ है। खुद को भूखे रखकर पतला बनने की चाहत कई शारीरिक समस्याएं उन्हें अपना शिकार बना रही हैं। लोगों को डाइटिंग के नुकसान बताने के उद्देश्य से हर साल 6 मई को 'इंटरनेशनल नो डाइट डे' मनाया जाता है और उन्हें अपनी बॉडी से प्यार करने के लिए जागरूक किया जाता है।
क्या है डाइटिंग की पीछे की वजह
इन दिनों हर दूसरा व्यक्ति आकर्षक और सुंदर दिखने की चाहत में लोग भूखे रहते हैं और अपने पसंद के खाने से भी किनारा कर लेते हैं। खासतौर युवा वर्ग में डाइटिंग का बहुत ज्यादा क्रेज देखा जा सकता है। अनरियलिस्टिक बॉडी टाइप, मॉडलों की फोटोशॉप की गई तस्वीरें और असंभव शरीर मानक के कारण आजकल के युवाओं में ईटिंग डिसऑर्डर का लेवल बढ़ता जा रहा है।
क्या है इस दिन को मनाने का उद्देश्य
डाइटिंग से नुकसान
क्या है इंटरनेशनल नो डाइट डे का इतिहास?
इंटरनेशनल नो डाइट डे की शुरुआत 1992 में ब्रिटिश एंटी-डाइट मूवमेंट 'डाइट ब्रेकर्स' की निदेशक मैरी इवांस ने की थी। इस पहले अंतरराष्ट्रीय नो डाइट डे की यूके में हुई शुरुआत के बाद से इसे पूरे विश्व में मनाया जाने लगा। ब्रिटिश महिला मैरी इवांस एक नारीवादी और लेखिका भी है। मैरी इवांस का मानना है कि लोग जैसे हैं वैसे खुद को स्वीकार करें। इसका उद्देश्य अच्छे स्वास्थ्य के बारे में बात करना है फिर चाहे आपका साइज कुछ भी हो।
इंटरनेशनल नो डाइट डे 2024 की थीम
इंटरनेशनल नो डाइट डे की साल 2024 की थीम है “खुद को सराहें, डाइट कल्चर को नकारें (Embrace yourself: Reject Diet Culture, Love You)।” मतलब खुद को जैसे हैं वैसे स्वीकार करें।
कैसे रहें अपने शरीर के लिए पॉजिटिव?
आज कल लोगों में ये भ्रम हो गया है कि स्लिम फिगर ही हेल्दी होने का पैमाना है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। लोगों को बॉडी पॉजिटिविटी की ओर प्रेरित करने के लिए ही इंटरनेशनल नो डाइट डे मनाया जाता है। जो लोग अपनी बॉडी को लेकर नेगेटिव रहते हैं उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए बल्कि कुछ टिप्स अपनाकर अपने आप को पॉजिटिव रख सकते हैं। जो इस प्रकार हैं-
शरीर के मोटापे का सीधा कनेक्शन बीमारियों से है, इस बात को इग्नोर नहीं किया जा सकता, लेकिन हर वक्त अपने शरीर को लेकर दुखी रहना और कई समस्याओं की वजह बन सकता है। इसका सीधा और सरल तरीका है आप अपनी लाइफस्टाइल और ईटिंग हैबिट्स को बदलें बजाय कि डाइटिंग करें।
शरीर आपका है, तो इसकी केयर भी आपको ही करनी है, तो दूसरे आपकी बॉडी को लेकर क्या बोलते हैं इस चीज को लेकर दुखी होने के बजाय उस पर काम करें। नकारात्मक विचारों से दूर रहें। अगर आपके मन में यह ख्याल आता है कि मेरे पैर बहुत मोटा है, तो ज्यादा तनाव न लें बल्कि इसे कम करने के उपायों पर ध्यान दें।
Baten UP Ki Desk
Published : 6 May, 2024, 4:38 pm
Author Info : Baten UP Ki