बड़ी खबरें

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 7वां दिन, संभल हिंसा और अडाणी मुद्दे पर हंगामा संभव, लोकसभा में बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 हुआ पास 2 घंटे पहले उपराष्ट्रपति का केंद्र सरकार से सवाल, कृषि मंत्री शिवराज से पूछा- किसानों से किए वादे क्यों नहीं निभाए, हम कुछ नहीं कर रहे 2 घंटे पहले संभल हिंसा पर हाईकोर्ट में आज दो PIL पर सुनवाई, एक याचिका पर चीफ जस्टिस की बेंच करेगी सुनवाई, SIT जांच, अफसरों पर केस की मांग 2 घंटे पहले नोएडा में किसानों की महापंचायत आज,साथियों की रिहाई की मांग, सरकार ने बनाई हाईपावर कमेटी 2 घंटे पहले देवी -देवताओं के नाम पर बनेंगे पुलिस थाने,महाकुंभ को भव्य बनाने में जुटा पुलिस प्रशासन, भगवान के स्मरण से पुलिसकर्मियों को भी होगा पुण्यलाभ 2 घंटे पहले यूपी रोडवेज के चालकों के लिए आया नया आदेश, अब 400 किमी प्रतिदिन चलानी होगी बस, नहीं तो जाएगी नौकरी 2 घंटे पहले यूपी में बिजली दरें बढ़ाने के साथ गर्माया निजीकरण का मुद्दा, उपभोक्ता परिषद ने जताया विरोध, उग्र आंदोलन की धमकी 2 घंटे पहले यूपी के सभी प्राइमरी स्कूलों में कराया जाएगा बिजली कनेक्शन, 14 हजार 614 स्कूलों में अभी भी नहीं है बिजली 2 घंटे पहले यूपी में स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी,26 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन, सैलरी 92 हजार से ज्यादा 2 घंटे पहले नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन में 188 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 8 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 2 घंटे पहले

एक ऐसा शायर, जो मोहब्बत, दर्द और गुनाह के बीच अमर हो गया...

14 दिसंबर 1931, उत्तर प्रदेश के अमरोहा की मिट्टी ने एक ऐसे नायाब हीरे को जन्म दिया, जिसने शायरी की परिभाषा ही बदल दी। यह वह लड़का था, जो मोहब्बत को शब्दों में उलझा कर दर्द का एक नया फलसफा लिख गया। नाम था—जौन एलिया। अदब की दुनिया का वह सितारा, जिसकी रोशनी आज भी हर टूटे हुए दिल को राह दिखाती है।

अदब से सजी विरासत

जौन का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ, जहां अदब और इल्म रग-रग में बसता था। उनके पिता, अल्लामा शफीक हसन एलिया, एक जाने-माने विद्वान और शायर थे। उनके भाई कमाल अमरोही ने "पाकीज़ा" जैसी क्लासिक फिल्मों के जरिए भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई दी, जबकि उनके दूसरे भाई रईस अमरोही पत्रकारिता की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके थे। इस माहौल ने जौन को एक ऐसा शायर बनाया, जिसकी शायरी तलवार की तरह काटती है और साथ ही मरहम भी लगाती है।

तक़सीम का दर्द

1947 का बंटवारा जौन एलिया की ज़िंदगी में गहरे जख्म छोड़ गया। यह केवल देशों का बंटवारा नहीं था, बल्कि जौन के दिल और उनकी पहचान का भी विभाजन था। 1957 में उन्होंने अपना बचपन और अपना शहर अमरोहा छोड़कर पाकिस्तान के कराची में बसने का फैसला किया। लेकिन कराची में एक नई पहचान बनाने के बावजूद, अमरोहा उनके दिल की धड़कन बना रहा।

जौन ने अपनी इस पीड़ा को इन शब्दों में बयां किया:

"हम तो जैसे यहां के थे ही नहीं,
धूप के थे, सायबां के थे ही नहीं।"

मोहब्बत और अधूरी कहानी

जौन की शायरी में मोहब्बत का जिक्र अक्सर मिलता है, लेकिन उनकी मोहब्बत हमेशा अधूरी रही। उनकी शायरी में बार-बार एक नाम आता है—"फरेहा"। कहा जाता है कि फरेहा नाम की एक लड़की ने जौन को बेपनाह चाहा, लेकिन जौन शायद मोहब्बत में ईमानदार नहीं थे।

फरेहा के लिखे एक खत ने जौन के दिल पर गहरा असर छोड़ा:


"जौन,तुम्हें ये दौर मुबारक, तुम ग़मों-आलम से दूर हो।

एक लड़की के दिल को दुखाकर तुम बड़े आराम से हो।

एक महकती अंगडाई के मुस्तकबिल का खून किया है तुमने।

 उसका दिल रखा है या उसके दिल का खून किया है तुमने।।"

उस लड़की की मौत जौन के जीवन का सबसे गहरा गुनाह बन गई। उन्होंने अपनी पीड़ा को इन शब्दों में बयां किया:

"ये मुझे चैन क्यों नहीं पड़ता,
एक ही शख्स था जहान में क्या?"

शायरी: दर्द की आवाज़

जौन एलिया की शायरी उनकी आत्मा की सबसे गहरी आवाज़ थी। उन्होंने अपनी हर पीड़ा को शब्दों में पिरोया। उनकी रचनाएं गहराई और ईमानदारी से भरी हुई थीं। जैसे:

"मैं भी बहुत अजीब हूं, इतना अजीब हूं कि बस
खुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं।"

जौन ने खुद को दर्द के हवाले कर दिया, लेकिन उनके शब्दों ने लाखों दिलों को छुआ। उनकी हर ग़ज़ल, हर शेर मोहब्बत और दर्द का आईना था।

मौत: एक दुआ का पूरा होना

जौन एलिया की ज़िंदगी जितनी गहरी थी, उनकी मौत उतनी ही खामोश। खून थूकते हुए, उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन उनकी शायरी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।

उन्होंने अपनी ज़िंदगी के बारे में लिखा था:

"जो गुज़ारी न जा सकी हमसे,
हमने वो जिंदगी गुज़ारी है।"

अदब को अमर कर गया शायर

जौन एलिया सिर्फ एक शायर नहीं, बल्कि एक एहसास थे। उनकी शायरी मोहब्बत, दर्द और गुनाह के बीच की जंग को बयां करती है। अमरोहा उनकी जड़ों में था, कराची उनकी सांसों में। और उनकी शायरी? वह हर टूटे हुए दिल के लिए एक सहारा थी। जौन एलिया आज भी अदब की दुनिया में अमर हैं। उनका हर शब्द इस बात की गवाही देता है कि उन्होंने भले ही खुद को तबाह कर लिया हो, लेकिन उनकी शायरी हमेशा के लिए जिंदा है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें