बड़ी खबरें

25 अगस्त से अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड:सिर्फ 8700 रुपए तक के डॉक्यूमेंट-गिफ्ट भेज सकेंगे; अमेरिकी टैरिफ की वजह से फैसला 14 घंटे पहले कर्नाटक- कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को ED ने गिरफ्तार किया:छापेमारी में 12 करोड़ कैश, 6 करोड़ की ज्वैलरी मिली; गोवा में पांच कसीनो के मालिक 14 घंटे पहले उत्तराखंड के थराली में बादल फटा, एक की मौत:80 घरों में 2 फीट तक मलबा भरा; दुकानें-बाजार भी तबाह, रेस्क्यू के लिए आर्मी पहुंची 14 घंटे पहले

बच्चे पैदा करो और पाओ इतने लाख की मदद! इस पड़ोसी देश ने बनाई ये पॉलिसी...

Blog Image

चीन में तेजी से घटती आबादी सरकार के लिए बड़ी चिंता बन चुकी है। प्रजनन दर बढ़ाने के लिए अब चीन सरकार नई योजना लेकर आ रही है, जिसके तहत ज़्यादा बच्चे पैदा करने वालों को नकद प्रोत्साहन मिलेगा। इस स्कीम के तहत 1 जनवरी 2025 के बाद जन्म लेने वाले हर बच्चे पर माता-पिता को आर्थिक सहायता दी जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि इस कदम से लोग दो या तीन बच्चों को जन्म देने के लिए प्रेरित हों।

हर साल मिलेगा नकद बोनस, तीन साल तक पैसा

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, चीन सरकार हर बच्चे के जन्म पर माता-पिता को सालाना 3,600 युआन (लगभग ₹42,000) की सहायता देगी। यह रकम तीन साल तक दी जाएगी, जिससे कुल राशि लगभग ₹1.26 लाख बनती है। स्थानीय सरकारें इस केंद्रीय सहायता के अलावा अलग से और भी इनसेंटिव दे सकती हैं।

क्यों घट रही है चीन की आबादी?

चीन में साल 2016 में 'वन चाइल्ड पॉलिसी' को समाप्त कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद जन्म दर में बढ़ोतरी नहीं हो रही। साल 2023 में सिर्फ 95.4 लाख बच्चों का जन्म हुआ, जो कि 2016 के मुकाबले लगभग आधा है। विवाह दर भी पिछले 50 वर्षों में सबसे कम स्तर पर है।

स्थानीय सरकारों की नई रणनीति

चीन के कुछ शहरों में स्थानीय सरकारें पहले से ही प्रोत्साहन की घोषणा कर चुकी हैं।
जैसे कि इनर मंगोलिया के होहोट शहर में दूसरे बच्चे के लिए 50,000 युआन और तीसरे के लिए 1 लाख युआन दिए जा रहे हैं। यह रकम भारतीय मुद्रा में लाखों में बैठती है।

क्या ये नीति सफल होगी?

अन्य देशों से मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है। दक्षिण कोरिया में नकद प्रोत्साहन के बाद 3.1% की जन्म दर वृद्धि दर्ज की गई, जबकि जापान ने चाइल्डकैअर सेंटर बढ़ाकर कुछ हद तक अपनी प्रजनन दर में सुधार किया। हालांकि, चीन में किए गए एक सर्वे के अनुसार, नकद सब्सिडी की घोषणा के बाद अधिक बच्चे चाहने वालों की संख्या में 8.5% की वृद्धि हुई

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें