बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 13 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 13 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 13 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 13 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 13 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 13 घंटे पहले

महाकुंभ 2025 को लेकर योगी सरकार कर रही बड़ी तैयारी

Blog Image

महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार (Utttar pradesh) अभी से तैयारियों में जुट गई है। पर्यटन विभाग महाकुंभ 2025 में आम नागरिक सुविधाओं के साथ-साथ मंदिरों के सौंदर्यीकरण और पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों को लेकर काम कर रहा है। आपको बता दें कि पर्यटन विभाग के तरफ से एक डिजिटल कुम्भ म्यूजियम का भी निर्माण किया जाना है। अभी हाल ही में इसको लेकर प्रस्ताव तैयार हुआ है। प्रयागराज में आयोजित होने वाले इस कुम्भ को यूपी सरकार भव्य और दिव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसलिए अभी से ही पर्यटन विभाग (tourism department) तैयारियों में लगा हुआ है।  

60 करोड़ की लागत से बनेगा डिजिटल कुंभ म्यूजियम

60 करोड़ की लागत से बनने वाला यह डिजिटल कुंभ म्यूजियम (digital kumbh) अपने आप में खास होगा। इससे देश और प्रदेश की संस्कृति के अलावा महाकुंभ के पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व के भी दर्शन हो सकेंगे। पर्यटकों के लिए यह रोचक होगा। इस म्यूजियम को तमाम तरह की सुविधाओं से लैस किया जाना है। इसमें विभिन्न आध्यात्मिक दर्शन वाली गैलरी भी होंगी, जिनमें स्पिरिचुएल व कुंभ मेला, इंटरप्रेटेशन गैलरी, समुद्र मंथन गैलरी और अखाड़ा गैलरी शामिल है। 

इसके अतिरिक्त यहाँ पर आपको खरीदारी के लिए सुविधाएं दी जाएगी। म्यूजियम में गेस्ट हाउस भी होगा। प्रस्तावित महाकुंभ 2025 की तैयारियों के संबंध में पर्यटन विभाग युद्ध स्तर पर काम रहा है। कुल मिलाकर डिजिटल कुंभ म्यूजियम समेत अन्य प्रस्तावों पर 170 करोड़ से ज्यादा लागत का अनुमान है। जबकि अन्य प्रस्तावों पर भी करोड़ो रूपये खर्च किए जाएंगे। 

अन्य ख़बरें