बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 17 घंटे पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 17 घंटे पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 17 घंटे पहले

पर्यटन मानचित्र पर होगी यूपी विधानसभा: महाना

Blog Image

 

यूपी के विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधान भवन को सबसे खूबसूरत विधान सभा बताते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप में प्रचारित करने की योजना बनाई है। अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि वह राज्य सरकार पर राज्य विधान भवन को पर्यटन मानचित्र में शामिल करने के लिए दबाव डालेंगे।

महाना के शब्दों में कहें तो “यह सबसे सुंदर विधान सभा है। मैंने देश की कई विधायिका भवनों का दौरा किया है लेकिन यह विधायिका उन सब में सबसे खूबसूरत है। मैं इसे पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए आवश्यक प्रयास करूंगा"।

लगे हाथ आपको बता दें कि यूपी विधान सभा से जुड़ी कई तरह की पहल की गयी है। जिनमें राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (एनईवीए) का शुभारंभ, कार्यवाही को कागज रहित बनाना और दीर्घाओं और कार्यालयों का नवीनीकरण आदि शामिल हैं। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें