बड़ी खबरें

पीएम मोदी की अंबाला में रैली आज, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह, सुरक्षा के किए गए सख्त इंतजाम 40 मिनट पहले रामलीला मैदान में कांग्रेस की बड़ी रैली आज, लोकसभा चुनावों के दौरान दिल्ली में राहुल गांधी की पहली जनसभा 40 मिनट पहले पांचवें चरण के लिए आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 20 मई को होगा मतदान 40 मिनट पहले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ (AKTU) के स्टूडेंट बनेंगे आर्टिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट, एआई फंडामेंटल्स की दी जाएगी ट्रेनिंग 40 मिनट पहले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की दांव पर लगी प्रतिष्ठा, लखनऊ पूर्व विधानसभा उप चुनाव के लिए भी मैदान में 4 प्रत्याशी 38 मिनट पहले IPL 2024 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई लखनऊ, चौथे स्थान के लिए चेन्नई और आरसीबी में जंग 38 मिनट पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज होगा 68वां मुकाबला, बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 38 मिनट पहले दुनिया की टॉप 2 हजार यूनिवर्सिटीज में 64 इंडियन इंस्टीट्यूट्स शामिल, पहले नंबर पर IIM-A, टॉप 10 में हैं 4 IITs 38 मिनट पहले मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन में 108 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, 56 साल है एज लिमिट 37 मिनट पहले बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट vasantakfi.ac.in पर 7 जून 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 37 मिनट पहले

अब काशी में प्लास्टिक ले जाने पर 50 रुपये का लगेगा धरोहर टैक्स

Blog Image

आज के दिन यानी 3 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य सभी को प्लास्टिक की थैलियों के उपयोग से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करके पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। ऐसे में आपको मोक्ष नगरी वाराणसी के घाटों को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए प्रशासन के जरिए शुरू की गई इस नायाब पहल के बारे में जरुर जानना चाहिए... 

आखिर क्या है ये धरोहर टैक्स-

काशी में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण और पवित्र सावन महीने को देखते हुए नगर निगम ने प्लास्टिक यूज पर रोक लगाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। जिसके तहत अब वाराणसी में गंगा घाटों के आसपास प्लास्टिक के थैले और बॉटल आदि में खाने-पीने के सामान को खरीदने पर दुकानदार को 50 रुपये अतिरिक्त धरोहर टैक्स के रूप में देने होंगे। यह फैसला तुरंत प्रभाव से  लागू कर दिया गया है। अगर ग्राहक प्लास्टिक का काम खत्म होने के बाद दुकानदार को प्लास्टिक वापस कर देते हैं तो धरोहर टैक्स का पैसा वापस कर दिया जाएगा। नगर आयुक्त शिपु गिरी के मुताबिक बिना धरोहर राशि जमा कराए प्लास्टिक में कोई  सामान बेचा जाता है तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने यह भी हिदायत दी है कि सूखा और गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखना होगा। 

गोदौलिया से मैदागिन तक प्लास्टिक में नहीं बिकेंगे  फूल-माला-

कल यानी 4 जुलाी से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। जिसको लेकर वाराणसी नगर निगम ने भी तैयारियां पूरी की लीं हैं। 'नो व्हीकल जोन' घोषित होने के बाद अब पूरा काशी विश्वनाथ क्षेत्र 'प्लास्टिक मुक्त जोन' घोषित कर दिया गया है। दशाश्वमेध घाट से लेकर मैदागिन तक के इलाके में प्लास्टिक की न तो बिक्री होगी और न ही इस्तेमाल। इन क्षेत्रों की निगरानी कमांड सेंटर में लगे मॉनिटर से की जाएगी। इस क्षेत्र में तैनात जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में कोई भी दुकानदार सड़क तक दुकान न लगाए। इसके साथ ही प्लास्टिक में  माला-फूल की बिक्री नहीं की जानी चाहिए इसके भी निर्देश दिए गये हैं। इसके अलावा किसी भी कांवड़ यात्री को प्लास्टिक का कांवड़ मंदिर में लेकर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें