बड़ी खबरें

एलन मस्क को कोर्ट से झटका, टेस्ला के 55 अरब डॉलर के वेतन पैकेज को अदालत ने फिर किया खारिज 10 घंटे पहले ब्रेन रोट' बना 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर 10 घंटे पहले अंतिम मंजूरी के बाद ऑपरेशन के लिए तैयार INS विक्रांत, समुद्री इतिहास में निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत 10 घंटे पहले चिन्मय दास को एक महीने जेल में ही रहना पड़ेगा, कोई वकील नहीं हुआ पेश, जमानत पर टली सुनवाई 9 घंटे पहले यूपी में 661 पदों पर UPSSSC करेगा भर्ती, 25 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, नोटि‍फ‍िकेशन जारी 9 घंटे पहले कानपुर में एलीवेटेड रोड के लिए सर्वे शुरू, भूमि अधिग्रहण के लिए निर्देश जारी, लखनऊ-इटावा NH से जोड़ा जाएगा 9 घंटे पहले देश में इस शहर की हवा अमृत, GRAP की पाबंदियों ने भी दिल्ली को नहीं दिलाई राहत, नवंबर में रही सबसे ज्यादा प्रदूषित 2 घंटे पहले संभल हिंसा में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल, फोरेंसिक टीम को पाकिस्तान मेड 9 MM के 2 मिसफायर और 1 मिला खोखा 2 घंटे पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की सुनवाई से CJI हटे, नई बेंच 6 जनवरी से सुनवाई करेगी, CJI को पैनल से हटाने पर कांग्रेस ने याचिका लगाई 2 घंटे पहले

रामलला की अचल मूर्ति का शुरू हुआ निर्माण

Blog Image

भगवान राम की नगरी अयोध्या में हो रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य बड़ी तेजी के साथ चल रहा है जिसे समय रहते पूरा करने में सभी लगे हुए हैं। इसी के चलते अब रामलला की अचल मूर्ति का निर्माण भी शुरू हो गया है। अयोध्या के कारसेवकपुरम में बुधवार को पूरे विधिविधान से पूजन के बाद मूर्ति के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया। आपको बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि में रामलला की अचल मूर्ति की स्थापना की जानी है यह मूर्ति 52 इंच की होगी। फाउंडेशन लेकर मूर्ति की कुल ऊंचाई करीब आठ फीट तक हो जाएगी। अस्थाई गर्भगृह में  वर्तमान में पूजित रामलला सहित चारों  भाइयों की मूर्ति को मंदिर में उत्सव मूर्ति के रुप में स्थापित किया जाएगा। जबकि रामलला की अचल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। गौरतलब है कि मूर्ति के निर्माण में कर्नाटक के पांच करीगरों को लगाया गया है। मूर्ति के निर्माण का काम 4 से 5 महीने में पूरा कर लिए जाने का अनुमान है। आपको बता दें कि यूपी सरकार अयोध्या को पर्यटन के केंद्र के तौर पर विकसित करने के लिए कई योजनाओं पर कार्य कर रही है।

मंदिर निर्माण का पहला चरण 30 दिसंबर तक होगा पूरा-

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का पहला चरण इसी साल 30 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव रह चुके नृपेंद्र मिश्र के मुताबिक अयोध्या में हो रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तीन चरणों में किया जा रहा है जिसमें पहले चरण का कार्य पूरा होने के बाद श्रद्धालु भगवान राम के मंदिर में प्रवेश पा सकेंगे। उन्होंने बताया कि भूतल पर अन्य कार्यों के अलावा पहले चरण में पांच मंडप का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ने फैसला लिया है कि राम मंदिर के पहले चरण का काम 30 दिसंबर तक पूरा हो जाना चाहिए।

आस्था के साथ पर्यटन का विकास- 

अयोध्या में हो रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ ही भगवान राम की नगरी को सजाया संवारा जा रहा है। अयोध्या की भव्यता लौटाने के साथ ही धार्मिकता के साथ-साथ पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है। शायद यही वजह है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए अयोध्या एक आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है। योगी सरकार की इच्छा है कि  भगवान राम की नगरी अयोध्या को आस्था के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी  ग्लोबल पहचान मिले। भगवान राम की नगरी में प्रवेश करते ही आपको चारों तरफ से द्वार नजर आएंगे तो वहीं सरयू मां की अविरल धारा में  बसी राम की पैड़ी धर्म नगरी होने का एहसास आपको कराएगी।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें