बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

अब Z-श्रेणी के घेरे में रहेंगे 'दादा'

Blog Image

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की सुरक्षा व्यवस्था को पढ़ाया जाएगा। दादा पहले ही Y-श्रेणी की सुरक्षा के घेरे में रहते थे जिसे  बढ़ाकर Z-श्रेणी किया जाएगा इसका ऐलान पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने किया है। रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली ने अपनी तरफ से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का कोई अनुरोध नहीं किया है। सरकार ने स्वयं संज्ञान लेते हुए उसकी ऐलान किया है हलांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि दादा को क्या खतरा है जिसके कारण उनकी सुरक्षा को बढ़ाया जा रहा है।

दादा को किससे खतरा- पश्चिम बंगाल सरकार के भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की सुरक्षा व्यवस्था को  Y-श्रेणी से बढ़ाकर  Z-श्रेणी  किए जाने के निर्णय से सवाल जरूर उठने लगा है कि आखिरी किस कारण के चलते सरकार को सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लेना पड़ा कहीं दादा को कोई खतरा तो नहीं। हलांकि इस सवाल का पुख्ता जवाब तो सरकार ही दे सकती है कि उसको ऐसा किस लिए करना पड़ा, अभी तक न सरकार और न दादा दोनों की तरफ से ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि सुरक्षा बढ़ाने के पीछे की असली वजह क्या है।
आपको बता दें कि इस समय सौरव गांगुली आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए हैं। दिल्ली की टीम में डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका निभा रहे हैं। हलांकि उनकी टीम पहले ही आईपीएल 2023 की प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। आज उनकी टीम का पंजाब के खिलाफ धर्मशाला में आखिरी लीग मैच है।

केंद्र से बढ़ी थी दादा की नजदीकियां- सौरभ गांगुली पहले केंद्र सरकार के काफी करीब थे। सत्ताधारी दल से दादा को अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर भी दिया गया था। हलांकि दादा इसके लिए तैयार नही हुए थे। इसके बाद दोनों के बीच खटास की खबरें भी सामने आई थीं। अब बंगाल सरकार की तरफ से दादा को  Z-श्रेणी  की सुरक्षा दिए जाने का ऐलान कुछ नए राजनीतिक समीकरण की ओर इशारा जरूर कर रहा है। दादा राजनीति की ओर अग्रसर होंगे या दूरी ही बनाकर रखेंगे ये तो वक्त ही बताएगा।

अन्य ख़बरें