बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 4 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 4 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 4 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 4 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 3 घंटे पहले

आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित, इन खिलाड़ियों को मौका

Blog Image

भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज के साथ सीरीज खेलेंगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद भारतीय टीम अपने अगले सीरीज के लिए रवाना हो जाएगी। भारत आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम आयरलैंड का दौरा करेगी। आइए आपको बताते हैं कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कैसी रहेंगी भारत की 15 सदस्यीय टीम। भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर रहने वाली है।

इसके तुरंत बाद भारतीय टीम आयरलैंड के लिए रवाना होगी। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि एशिया कप 2023 (Asia Cup) के आयोजन की शुरुआत 31 अगस्त से होगी। ऐसे में बीसीसीआई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम देगी। बताया जा रहा है कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) को कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं  रिंकू सिंह (Rinku Singh) और यशस्वी जायसवाल को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है।

भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम

रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन (कप्तान-विकेटकीपर), शुभमन गिल, रितुराज गायकवाड़, इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहित शर्मा, उमरान मलिक

अन्य ख़बरें