बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 3 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 3 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 3 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 3 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 2 घंटे पहले

क्या Asia Cup से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान ! आज है श्रीलंका से पाकिस्तान का मुकाबला

Blog Image

आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच कोलंबों में मुकाबला है। इस मैच में जो टीम जीतेगी वही फाइनल मे जाएगी। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। सुपर- 4 में भारत ने पहले पाकिस्तान को फिर श्रीलंका को हराया। सुपर- 4 में अभी भी 2 मैच बचे हुए हैं। इसमें एक मुकाबला आज यानी 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होना है। यह मैच नॉकआउट की तरह है जो टीम मैच जीतेगी वही फाइनल में जगह बना लेगी। लेकिन इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 41 से हराया था। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान पर 228 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। स्पिन पिच पर श्रीलंका के गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया। भारतीय टीम 49.1 और में 213 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।  कप्तान रोहित शर्मा ने 53 तो केएल राहुल ने 39 और ईशान किशन ने  33 रन बनाए। बाएं हाथ की स्पिनर दुनिथ वेलाल्गे ने 5 विकेट झटके। भारत के सभी 10 विकेट श्रीलंका के स्पिनर्स ने लिए। जवाब में श्रीलंका की टीम 41.3 ओवर में 172 रन बनाकर आउट हो गई। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट झटके।

 सुपर -4 का पॉइंट टेबल-

सुपर -4 के पॉइंट टेबल की बात करें तो भारतीय टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया चार अंक के साथ टॉप पर है, और उसने फाइनल में भी जगह पक्की कर ली है। बांग्लादेश की टीम अपने दोनों मैच हार चुकी है और टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पाकिस्तान और श्रीलंका ने सुपर 4 में अब तक दो-दो मैच खेले हैं एक-एक में जीत हासिल की है। दोनों ही टीमों के दो-दो अंक है। लेकिन नेट रन रेट के कारण श्रीलंका की टीम टेबल में दूसरे तो पाकिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर है। 

मैच पर बारिश का खतरा-

श्रीलंका और पाकिस्तान सुपर- 4 के मैच में आज कोलंबो में आमने-सामने होंगे। लेकिन एक्यूवेदर के मुताबिक मैच के दिन यानी आज 93 फ़ीसदी बारिश की आशंका है। अगर बारिश के चलते मैच रद्द होता है तो पाकिस्तान की टीम फाइनल से बाहर हो जाएगी। श्रीलंका का नेट रनरेट पाकिस्तान के मुकाबले बेहतर है। पाकिस्तान का नेट रनरेट माइंस में है। पाकिस्तान ने सुपर 4 के पहले मैच में बांग्लादेश पर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन उसे दूसरे मुकाबले में भारत से 228 रन से हार मिली। टीम का नेट रनरेट -1.892 है। वहीं दूसरी ओर से श्रीलंका ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था जबकि भारत के खिलाफ 41 रन से हार मिली थी। उसका भी रन रेट - 0.200 का है। लेकिन यह पाकिस्तान के मुकाबले बेहतर है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें