बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

206 देशों की हिस्सेदारी, 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ी, एक ऐसा इवेंट जिस पर टिकी हैं दुनिया की निगाहें

Blog Image

आज यानी 25 जुलाई को भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में तीरंदाजी से अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भक्त ने वुमेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड में हिस्सा लिया और इसके परिणाम सामने आ गए हैं। शीर्ष स्थान पर कोरिया की लिम सिहयोन रही हैं, जिन्होंने 694 अंक हासिल कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। भारत की ओर से अंकिता भक्त ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 666 अंक हासिल किए और 11वें स्थान पर रहीं। भजन कौर ने 659 अंक अर्जित कर 22वां स्थान हासिल किया, जबकि दीपिका कुमारी 658 अंकों के साथ 23वें स्थान पर रहीं।

भारत की क्वार्टर फाइनल में एंट्री-

इन शानदार प्रदर्शन के दम पर अंकिता भक्त, भजन कौर और दीपिका कुमारी ने भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया है। टीम रैंकिंग के हिसाब से भारत ने इस राउंड को चौथे स्थान पर समाप्त किया। भारत ने कुल 1983 अंक हासिल किए, जबकि कोरिया ने 2046 अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया। चीन और मैक्सिको की टीम क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

26 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी-

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी तो कल यानी 26 जुलाई को होनी है, लेकिन खेलों के इस महाकुंभ में कुछ इवेंट ऐसे होते हैं जिनका आगाज पहले ही हो जाता है। इसी कड़ी में भारत भी अपने अभियान की शुरुआत आज यानी 25 जुलाई से तीरंदाजी से करने जा रहा है। भारत के कुल 6 तीरंदाज - 3 पुरुष और 3 महिला - एक्शन में दिखाई देंगे। इस दौरान हर किसी की नजरें पूर्व नंबर-1 दीपिका कुमारी पर होंगी। दीपिका का यह चौथा ओलंपिक है और उनकी नजरें पहले ओलंपिक मेडल पर होंगी।

ओपनिंग सेरेमनी में समा बांधेगी लेडी गागा-

हॉलीवुड सिंगर सॉन्ग राइटर और एक्ट्रेस लेडी गागा Lady Gaga) पेरिस ओलंपिक 2024की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करती हुई नजर आएंगी। हॉलीवुड की मीडिया ने इसकी पुष्टि की है।

10 हजार से ज्यादा एथलीट ले रहे हिस्सा-

पेरिस ओलंपिक 2024 समापन 11 अगस्त को होगा। 100 साल बाद पेरिस इसकी मेजबानी करेगा। सबसे पहले 1900 में और दूसरी बार 1924 में पेरिस में ओलंपिक का आयोजन हुआ था। इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल 33 खेल खेले जाएंगे, जिसमें 10 हजार से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे है।

इन खेलों में हिस्सा लेगें भारतीय खिलाड़ी-

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट 16 खेलों के 69 पदक इवेंट्स में भाग लेंगे। पेरिस 2024 ओलंपिक का भारत में लाइव-स्ट्रीमिंग किया जाएगा। भारत ने टोक्यो 2020 में अपने सबसे सफल ओलंपिक प्रदर्शन के बाद पेरिस 2024 में प्रवेश किया है, जहां भारतीय एथलीटों ने कुल सात पदक - एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य जीते थे।

इन भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी सबकी निगाहें-

मीराबाई चानू, नीरज चोपड़ा, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन जैसे भारतीय एथलीटों पर पेरिस 2024 में सबकी नजरें होंगी। यहां कुछ ऐसे ही एथलीटों का नाम दिया गया है। 

भारतीयों खिलाड़ियों के मैच के पूरे शेड्यूल-

भारत ने इस बार  ओलंपिक में खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल भेजा है। भारतीय एथलीटों के मैच इवेंट की पूरी डिटेल्स देख सकते है-  

खेल
प्रारंभ  
समाप्ति 
भाग लेने वाले      एथलीट
तीरंदाजी
25 जुलाई
4 अगस्त
5
एथलेटिक्स
1 अगस्त
10 अगस्त
16
बैडमिंटन
27 जुलाई
5 अगस्त
4
बॉक्सिंग
27 जुलाई
10 अगस्त
6
गोल्फ
1 अगस्त
10 अगस्त
2
घुड़सवारी
30 जुलाई
4 अगस्त
1
हॉकी
27 जुलाई
8 अगस्त
1
जूडो
2 अगस्त
2 अगस्त
1
सेलिंग
1 अगस्त
6 अगस्त
2
रोइंग
27 जुलाई
3 अगस्त
1
तैराकी
28 जुलाई
29 जुलाई
2
टेबल टेनिस
27 जुलाई
10 अगस्त
4
शूटिंग
27 जुलाई
5 अगस्त
15
टेनिस
27 जुलाई
4 अगस्त
2
वेटलिफ्टिंग
7 अगस्त
7 अगस्त
1
कुश्ती
5 अगस्त
11 अगस्त
6

 

टोक्यो ओलंपिक का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में भारत-

साल 2020 का ओलंपिक टोक्यो में आयोजित हुआ था। जहाँ भारत ने कुल 7 पदक जीते थे। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने एक ओलंपिक में सबसे ज़्यादा पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे। जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भारत को टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जिताया था। इस बार भारतीय दल टोक्यो ओलंपिक के प्रदर्शन से आगे बढ़कर नया रिकॉर्ड स्थापित करने का लक्ष्य रखेगा।

दुनिया के 206 देशों के खिलाड़ी एक मंच पर-

पेरिस में 26 जुलाई 2024 से ओलंपिक खेलों की शुरुआत होने वाली है। फ्रांस की राजधानी में दुनिया के 206 देशों के खिलाड़ी एक मंच पर आएंगे। 26 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी के साथ इन खेलों की शुरुआत होगी। 15 दिन तक चलने वाले खेलों के महाकुंभ हर चार में एक बार आयोजित होते हैं। यह 33वां मौका है जब समर ओलंपिक का आयोजन हो रहा है। पेरिस तीसरी बार इन खेलों का आयोजन करने वाला है। पेरिस ने साल 1900 और फिर 1924 में इन खेलों की मेजबानी की।

By Ankit Verma 

 

अन्य ख़बरें