बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 11 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 11 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 11 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 11 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 11 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 11 घंटे पहले

20 ओवर का मैच, महज 10 रन पर सिमटी पूरी टीम, ये है इंटरनेशनल क्रिकेट का जॉइंट लोएस्ट स्कोर

Blog Image

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मंगोलिया की टीम ने सिंगापुर के खिलाफ केवल 10 रन पर ऑलआउट होकर सबसे कम स्कोर की बराबरी की है। इससे पहले, आइल ऑफ मैन की टीम भी इसी स्कोर पर आउट हो चुकी है। इस तरह यह टी-20 इंटरनेशनल का जॉइंट लोएस्ट स्कोर है। गुरुवार को टी-20 वर्ल्ड कप के एशियन क्वालिफायर मुकाबले में सिंगापुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मंगोलियाई टीम को महज 10 ओवर में 10 रन पर समेट दिया।

5 गेंदों में सिंगापुर ने लक्ष्य हासिल किया-

सिंगापुर ने 11 रन का आसान लक्ष्य केवल 5 गेंदों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह मुकाबला केवल 65 गेंदों में खत्म हो गया। सिंगापुर के 17 वर्षीय लेग स्पिनर हर्ष भारद्वाज ने 3 रन देकर 6 विकेट लिए। उनके अलावा अक्षय पुरी ने 2 विकेट, और राहुल व रमेश ने 1-1 विकेट लिए।

मंगोलिया तीसरी बार इतने कम रन पर ऑलआउट-

मंगोलियाई टीम 2024 में तीसरी बार 20 रन से कम पर ऑलआउट हो चुकी है। इससे पहले टीम 31 अगस्त को हांगकांग के खिलाफ 17 रन और मई में जापान के खिलाफ 12 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी।

सिंपसन के चौके से जीता सिंगापुर-

11 रन का लक्ष्य चेज करने उतरी सिंगापुर की टीम ने पारी की पहली गेंद पर ही अपना विकेट गंवा दिया, जब कप्तान मनप्रीत सिंह शून्य पर आउट हुए। इसके बाद, रॉल शर्मा ने अपनी पहली गेंद पर ही छक्का जमाया, और फिर विलियम सिंपसन ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मारकर टीम को जीत दिलाई। मंगोलिया ने अब तक खेले गए चारों मुकाबलों में हार का सामना किया है और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें