बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे एक घंटा पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए एक घंटा पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट एक घंटा पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं एक घंटा पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 6 मिनट पहले

दिल्ली के मैदान पर SRH से भिड़ेगी ऋषभ पंत की टीम, क्या आज फिर हैदराबाद बनाएगा हाई स्कोर

Blog Image

आईपीएल 2024 का 17वां सीजन लगभग अपना आधा पड़ाव पार कर चुका है। आज 35वें मैच ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का सामना पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैजराबाद से होना है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दिल्ली की टीम ने मौजूदा सीजन में 7 मैच में से 3 मैचों में जीत हासिल की जबकि 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं कल हुए 34वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आठ विकेट से हरा दिया।  इसआईपीएल सीजन में लखनऊ की यह सात मैचों में चौथी जीत रही, दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की यह सात मैचों में तीसरी हार रही।

कैसा रहा SRH का अबतक परफॉर्मेंस-

आईपीएल के इस सीजन में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 6 मैच में से 4 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 2 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी। हैदराबाद की टीम ने अपने आखिरी मैच में आरसीबी की 25 रन से धूल चटाई थी। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया था। दोनों ही टीमें अपने आखिरी मैच जीतकर दिल्ली पहुंची है। 

कैसी है अरुण जेटली स्टेडियम की पिच?

मौजूदा सीजन में पहली बार दिल्ली अपने होम ग्राउंड में मैच खेलेगी। ऐसे में जानते हैं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बैटर्स या बॉलर्स किसके हक में रहेगी? दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के इतिहास के कुल 86 मैच खेले गए है, जिसमें से 40 मैच मेजबान टीम ने जीते, जबकि 44 मैचों में मेहमान टीम को जीत मिली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सबसे ज्यादा स्कोर 188 रन का बना है, जबकि सबसे कम टोटल 128 का रहा।

दिल्ली और  हैदराबाद के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs SRH) के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो बता दें कि आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 33 बार भिड़त हुई है, जिसमें 12 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने जीते, जबकि 11 मैचों में दिल्ली की टीम ने जीत हासिल की। पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 6-6 मैच जीते।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें