बड़ी खबरें

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 7वां दिन, संभल हिंसा और अडाणी मुद्दे पर हंगामा संभव, लोकसभा में बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 हुआ पास 2 घंटे पहले उपराष्ट्रपति का केंद्र सरकार से सवाल, कृषि मंत्री शिवराज से पूछा- किसानों से किए वादे क्यों नहीं निभाए, हम कुछ नहीं कर रहे 2 घंटे पहले संभल हिंसा पर हाईकोर्ट में आज दो PIL पर सुनवाई, एक याचिका पर चीफ जस्टिस की बेंच करेगी सुनवाई, SIT जांच, अफसरों पर केस की मांग 2 घंटे पहले नोएडा में किसानों की महापंचायत आज,साथियों की रिहाई की मांग, सरकार ने बनाई हाईपावर कमेटी 2 घंटे पहले देवी -देवताओं के नाम पर बनेंगे पुलिस थाने,महाकुंभ को भव्य बनाने में जुटा पुलिस प्रशासन, भगवान के स्मरण से पुलिसकर्मियों को भी होगा पुण्यलाभ 2 घंटे पहले यूपी रोडवेज के चालकों के लिए आया नया आदेश, अब 400 किमी प्रतिदिन चलानी होगी बस, नहीं तो जाएगी नौकरी 2 घंटे पहले यूपी में बिजली दरें बढ़ाने के साथ गर्माया निजीकरण का मुद्दा, उपभोक्ता परिषद ने जताया विरोध, उग्र आंदोलन की धमकी 2 घंटे पहले यूपी के सभी प्राइमरी स्कूलों में कराया जाएगा बिजली कनेक्शन, 14 हजार 614 स्कूलों में अभी भी नहीं है बिजली 2 घंटे पहले यूपी में स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी,26 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन, सैलरी 92 हजार से ज्यादा 2 घंटे पहले नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन में 188 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 8 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 2 घंटे पहले

21 निशानेबाजों सहित खिलाड़ियों की टोली ने भरी ओलंपिक के लिए रवानगी, इस स्टेडियम में हुआ था पहला गेम

Blog Image

साल 2024 के ओलंपिक खेलों का आयोजन फ्रांस के पेरिस में होगा और यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा। सभी खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक खेले जाएंगे। ओलंपिक में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टोक्यो में रहा, जिसमें भालाफेंक में नीरज चोपड़ा के ऐतिहासिक गोल्ड मेडल के साथ कुल 7 मेडल जीते थे।

पीएम मोदी ने दिया खिलाड़ियों को जीत का मंत्र

इस बार पेरिस ओलंपिक के लिए भारत के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है, जिसमें 21 निशानेबाज हैं। देश को इन स्टार एथलीट्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पेरिस ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की रवानगी से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तौर पर बातचीत की और उन्हें जीत का मंत्र भी दिया इस दौरान प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से ओलंपिक 2036 की मेजबानी की भारत की दावेदारी कामयाब रहने को लेकर पेरिस में व्यवस्थाओं का अनुभव साझा करने का आग्रह किया।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो-

पीएम मोदी ने ख‍िलाड़‍ियों से मुलाकात का वीडियो शेयर किया। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- पेरिस ओलंपिक के लिए रवाना होने वाले हमारे दल से बातचीत की। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे उनकी जर्नी और सफलता 140 करोड़ भारतीयों को उम्मीद देती है।

देश-दुनिया में है सदियों पुराना खेल का इतिहास-

खेलों का इतिहास लगभग 3,000 साल पुराना है, जो प्राचीन ग्रीस के पेलोपोन्नीस में शुरू हुआ था। ओलंपिया में आयोजित खेल प्रतियोगिताएं हर चार साल में आयोजित की जाती थीं और इन्हें ओलंपिक खेल नाम दिया गया। लेकिन इसके बाद यह बंद हो गया।

पहले ओलंपिक खेल की इस तरह हुई शुरूआत-

1894 में फ्रांस के पियरे डी कुबर्तिन ने ओलंपिक खेलों को पुनर्जीवित करने की अपनी योजना शुरू की और 1896 में पहला ओलंपिक आयोजित किया। ग्रीस यानी यूनान की राजधानी एथेंस में 1896 में इसे आयोजित किया गया था।

पैनाथेनिक स्टेडियम में हुआ था पहला ओलंपिक गेम-

ओलंपिया, हेलिया में एक शहर है, जो ओलंपिक खेलों का जन्मस्थान है। आईओसी की देखरेख में आयोजित पहला खेल 1896 में एथेंस के पैनाथेनिक स्टेडियम में आयोजित किया गया था। ओलंपिक शब्द 16वीं शताब्दी के अंत में लैटिन के माध्यम से अंग्रेजी भाषा में आया।

पहले ओलंपिक में हुए इतने देश शामिल-

पहले ओलंपिक गेम  में 14 देशों और 241 एथलीटों ने भाग लिया, जिन्होंने 43 स्पर्धाओं में हिस्सा लिया था। आईओसी का इरादा था कि बाद के खेलों को दुनिया भर के विभिन्न मेज़बान शहरों में कराया जाए, इसके बाद दूसरा ओलंपिक गेम साल 1900 में पेरिस में आयोजित किया गया था।

भारत ने कब लिया ओलंपिक में हिस्सा?

भारत न कल किसी भी पटल पर कम था न आज है भारत सदियों से हर मामले में आगे रहा है और कामयाबी के नए आयाम बनाता रहा है। अगर बात ओलंपिक खेलों की बात करें तो, भारत ने पहली बार साल 1900 में ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था, जिसमें एकमात्र एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड ने एथलेटिक्स में दो रजत पदक जीते थे। भारत इस तरह ओलंपिक में मेडल जीतने वाला पहला एशियाई देश बना था।

भारत ने कब जीता गोल्ड मेडल ?

साल 1928 में हुए ओलंपिक गेम्स में भारत की हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय की बात करें तो वह अभिनव बिंद्रा थे। जिन्होंने 2008 में बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

अन्य ख़बरें