बड़ी खबरें

पीएम मोदी का आज महाराष्ट्र दौरा, विश्वकर्मा कार्यक्रम में होंगे शामिल, महिलाओं के लिए खास योजना का करेंगे शुभारंभ 16 घंटे पहले भारत ने मालदीव के लिए दिखाई दरियादिली,एक वर्ष के लिए मालदीव को दी 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता 16 घंटे पहले आईफोन 16 सीरीज की आज से शुरू होगी बिक्री, मुंबई में Apple स्टोर के बाहर उमड़ी भारी भीड़ 16 घंटे पहले मिशन कर्मयोगी' से जुड़े यूपी के 94 हजार सरकारी कर्मचारी और अधिकारी,कार्यकुशलता, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ाना है उद्देश्य 16 घंटे पहले त्योहारी सीजन में लखनऊ से होकर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, हरिद्वार-दिल्ली के यात्रियों को सुविधा, अयोध्या एक्सप्रेस में बढ़ेंगे अतिरिक्त कोच 16 घंटे पहले अब CHC-PHC पर होगी एचआईवी, थॉयराइड, आर्थराइटिस की जांच, लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में शुरू हुई सुविधा, 48 घंटे में आएगी रिपोर्ट 16 घंटे पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट, में 300 वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख आज, 8वीं पास तुरंत करें अप्लाई 16 घंटे पहले UPSC- ESE 2025 का नोटिफिकेशन जारी, सैलरी 64 हजार से ज्यादा, महिलाओं के लिए नि:शुल्क आवेदन 16 घंटे पहले न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में 325 पदों पर निकली भर्ती, 21 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन, ग्रेजुएट्स कर सकते हैं अप्लाई 16 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक; हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा वीडियो लाइव किया 16 घंटे पहले भारत की दूसरी पारी शुरू, 227 रन की है बढ़त, बांग्लादेश की टीम 149 रन पर हुई ऑलआउट 13 घंटे पहले

यूपी के गोरखपुर जिले में बनेगा ये अनोखा पार्क !

Blog Image

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जल्द ही प्रदेश के दूसरे ‘ज्ञान विज्ञान पार्क’ का निर्माण किया जाएगा। इस पूरे पार्क को बनाने के लिए GDA लगभग 15.62 करोड रुपए खर्च करेगी। बता दें कि इस पार्क का वर्क आर्डर भी जारी कर दिया है। इस पार्क का नाम महंत अवैद्यनाथ ज्ञान विज्ञान पार्क रखा गया है। जिसे वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला परिसर में बनाया जाएगा। इसे जयपुर की एक फर्म द्वारा तैयार किया जा रहा है।

आउटडोर और इंडोर तर्ज किया जाएगा तैयार-

पार्क में विज्ञान से संबंधित कई उपकरण भी मौजूद होंगे। जिसके जरिए बच्चों को उसके बारे में जानकारी दी जा सकेगी। इस पार्क को आउटडोर और इंडोर तर्ज पर तैयार किया जाएगा। इसके अलावा आउटडोर के बाहर ग्रेविटी चेयर, रुलिंग डिस्क, इको ट्यूब, वर्ल्ड क्लॉक, टेलिस्कोप और पेंडुलम जैसी चीज मौजूद होंगी। वहीं, इंडोर के अंदर गैलरी भी बनाई जाएगी। जिसमें अंतरिक्ष विज्ञान से लेकर सभी जानकारी आने वाले पर्यटकों को दी जा सकेगी। इस पार्क की विशेषताओं की बात करें तो- 

इस पार्क की विशेषताओं की बात करें तो-

  • गोरखपुर का यह ज्ञान विज्ञान पार्क अहमदाबाद और कोलकाता के प्रसिद्ध विज्ञान पार्क की तरह ही बनाया जा रहा है।
  •  यह पार्क विज्ञान प्रदर्शनियों, इंटरैक्टिव मॉडल और शैक्षिक गतिविधियों के लिए तैयार होगा।
  • इसका पार्क का उद्देश्य युवाओं में विज्ञान शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देना है।
  •  पार्क में 3डी थिएटर, तारामंडल और प्लेनेटेरियम जैसी चीजें भी शामिल होंगी।
  • यह पार्क वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए भी एक केंद्र होगा।

 पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा-

यह पार्क गोरखपुर के लिए गौरव की बात होगी और इसे एक शिक्षा केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा। इसकी वजह से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही इसके बनने से रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। यह न केवल शहर के युवाओं के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए लाभकारी होगा।

अन्य ख़बरें