बड़ी खबरें
(Special Story) भारत एक ऐसा देश है जिस देश में किसानों को सदियों से अन्नदाता के रुप में जाना जाता है। यहां के किसान खेतों में कड़ी मेहनत करने के बाद अपने देश के लोगों का पेट भर पाते हैं। ऐसे में केन्द्र सरकार किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए हर संभव प्रयास करती है। इतना ही नहीं सरकार की ओर समय-समय पर किसानों के लिए नई नई योजनाएं निकाली जाती हैं या पुरानी योजनाएं में संशोधन करके किसानों को और बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएं जाते हैं। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ओर से किसानों के लिए चल रही "पीएम किसान सम्मान निधि योजना" में संशोधन करने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है "पीएम किसान योजना" के तहत किसानों को मिलने वाली किस्त राशि को जल्द ही बढ़ाकर 6000 रुपए से बढ़ाकर 8000 रुपए कर दिया जाएगा।
फरवरी में किसानों के खातें में सकती है 16वीं किस्त
आपको बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए कई तरह की स्कीम चलाई जा रही है। इन स्कीम में से एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) है। इस योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपये का लाभ दिया जाता है। यह राशि किसानों को किस्त के आधार पर दी जाती है। किसानों के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल में तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके उनके खाते में भेजी जाती है और अब तक किसानों के खाते में इस राशि की करीब 15 किस्तें आ चुकी हैं।
किसानों की किस्त राशि में हो सकता है इजाफा-
मिली हुई जानकारी के मुताबिक, फरवरी के महीने में किसानों के खाते में केंद्र सरकार की ओर से इसकी 16वीं किस्त भेजी जा सकती है। ऐसे में देश के अन्नदाताओं को उम्मीद है कि उन्हें सरकार से जो सपोर्ट मिल रहा है उसे बढ़ा दिया जाएगा, और इस साल उन्हें सरकार की इस योजना के तहत 6,000 रुपये नहीं बल्कि 2000 रुपए बढ़ाकर 8,000 रुपये की धनराशि मिलेगी। हालांकि, अभी तक इस योजना के तहत किस्त की रकम बढ़ाने के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इस बारे में कोई घोषणा की जाएगी।
तेलंगाना की स्कीम को राष्ट्रीय योजना बनाने का लिया निर्णय-
आपको बता दे कि प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) या पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) भारत सरकार की एक पहल है। इस योजना की कल्पना और कार्यान्वयन सबसे पहले तेलंगाना सरकार द्वारा रायथु बंधु योजना के रूप में किया गया था, जहां पात्र किसानों को एक निश्चित राशि सीधे दे दी जाती है। इस योजना को इसके सफल कार्यान्वयन के लिए विश्व बैंक सहित विभिन्न संगठनों से प्रशंसा मिली। इसके बाद इस योजना के सकारात्मक परिणाम को देखते हुए भारत सरकार ने इस राष्ट्रव्यापी परियोजना के रूप में लागू करने का निर्णय लिया और 1 फरवरी 2019 को भारत के अंतरिम केंद्रीय बजट के दौरान पीयूष गोयल ने इस योजना को लागू करने की घोषणा की। इसके बाद पीएम मोदी ने 24 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक करोड़ से अधिक किसानों को 2,000 की पहली किस्त हस्तांतरित करके इस योजना की शुरुआत की थी। किसानों को इस सुविधा का लाभ देने के लिए 2018 और 2019 के लिए, इस योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे।
कौन से किसान इस योजना उठा सकतें हैं लाभ-
वहीं अगर हम प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसानों की योग्यता के बारें में बात करें तो इस स्कीम के तहत छोटे और सीमांत किसानों (एसएमएफ) को, तीन समान किश्तों में, प्रति वर्ष 6,000 रुपये की आय सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना का लाभ वही उठा सकते हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की संयुक्त भूमि या स्वामित्व है साथ ही परिवारों में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे शामिल हैं। राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन उन किसान परिवारों की पहचान करते हैं जो योजना दिशानिर्देशों के अनुसार सहायता के लिए पात्र हैं।
क्या है आवेदन करने की प्रकिया-
इस सुविधा का लाभ उठाने लिए उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं अगर हम इसके योजना से जुड़े आवश्यक दस्तावेजों के बारें में बात करें तों, पीएम किसान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों में एक नागरिकता प्रमाण पत्र, जमीन के कागजात, आधार कार्ड और बैंक खाते का विवरण शामिल है। इस योजना का उद्देश्य उचित फसल स्वास्थ्य और आय सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न इनपुट प्राप्त करने में छोटे और सीमांत किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है। इस योजना से मिलने वाली राशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। वहीं इस योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल कर सकते हैं। साथ ही किसान भाई हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या 011-23381092 पर फोन कर सकते हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 5 January, 2024, 5:04 pm
Author Info : Baten UP Ki