बड़ी खबरें

ND-ENG टेस्ट, केएल राहुल शतक बनाकर आउट:लॉर्ड्स में दूसरी सेंचुरी लगाई 17 घंटे पहले IND-ENG टेस्ट, केएल राहुल शतक बनाकर आउट:100 रन पर आउट होने वाले 100वें टेस्ट बैटर 16 घंटे पहले प्रेमी जोड़े को बैल बनाकर हल चलवाया, ओडिशा में एक ही गोत्र में अफेयर करने पर सजा दी 16 घंटे पहले आतंकी पन्नू की कपिल शर्मा को धमकी:बोला- कनाडा में बिजनेस क्यों कर रहे, हिंदुस्तान जाओ 16 घंटे पहले

लखनऊ के इस अस्पताल में बच्चों की किडनी से जुड़ी बीमारी का होगा बेहतर इलाज, ऐसी सुविधा वाला होगा यूपी का पहला हॉस्पिटल

Blog Image

लखनऊ के प्रतिष्ठित अस्पताल संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में जल्द ही पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी विभाग की शुरुआत की जाएगी। शुरूआती दौर में इस विभाग में 20 बेड होगें और इसमें  वेंटिलेटर की भी सुविधा होगी। इसके साथ ही डायलिसिस सुविधा भी होगी।

ऐसी सुविधा वाला होगा पहला अस्पताल-

ऐसी सुविधा वाला यह उत्तर प्रदेश का पहला अस्पताल होगा क्योंकि प्रदेश के किसी भी सरकारी चिकित्सा संस्थान में अभी तक बच्चों की किडनी संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए अलग से कोई विभाग नहीं है।

तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की होगी शुरूआत-

पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी विभाग में तीन वर्षीय डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम) पाठ्यक्रम की शुरुआत भी की जाएगी। यानी विभाग में न सिर्फ रोगियों का इलाज होगा, बल्कि नए विशेषज्ञ डॉक्टर भी तैयार किए जाएंगे।संस्थान की एकेडमिक काउंसिल ने इसका प्रस्ताव पास कर दिया है।

पीजीआई में होगी नवजातों की सर्जरी-

अब लखनऊ के पीजीआई में दिल के रोग से पीड़ित नवजातों की सर्जरी भी हो सकेगी क्योंकि यहां दिल से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित नवजात बच्चों की सर्जरी की व्यवस्था भी होगी। इसके लिए संस्थान में 500 करोड़ रुपये की लागत से सलोनी हार्ट सेंटर की स्थापना होने जा रही है।

अन्य ख़बरें