बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रांसजेंडर के लिए स्वास्थ्य क्लिनिक खोली गई है। स्वास्थ्य क्लिनिक को लेकर दावा है कि यह उत्तर भारत में ट्रांसजेंडर के लिए पहली स्वास्थ्य क्लिनिक है। इस सबरंग क्लीनिक में ट्रांसजेंडर स्वास्थ्य परामर्श और यौन रोग का उपचार करा सकेंगे। इसको लेकर यूपी एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अपर निदेशक डॉ हीरालाल ने बुधवार को सबरंग क्लीनिक का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
इसके पीछे का उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक लोग इस सबरंग क्लीनिक के बारे में जान सके और स्वास्थ्य लाभ ले सके। यही नहीं यहां पर ट्रांसजेंडरों के लिए निःशुल्क दवा की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही साथ यहां पर ट्रांसजेंडरों के आधार कार्ड को अपडेट करने के साथ-साथ आधार कार्ड बनवाने की भी सुविधा प्रदान की गई है।
वाइआरजी केयर संस्था के सहयोग से बनी क्लिनिक
आपको बता दें कि इस इस सबरंग क्लीनिक को वाइआरजी केयर संस्था के सहयोग से बनाया गया है। इसको लेकर संस्था कहना है कि सबरंग क्लीनिक के माध्यम से ट्रांसजेंडरों को सामाजिक योजनाओं से जोड़ा जाएगा साथ ही साथ उनके बैंक खाता खुलवाने में भी मदद की जाएगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 8 June, 2023, 9:43 am
Author Info : Baten UP Ki