बड़ी खबरें
अमौसी एयरपोर्ट पर शनिवार यानी आज रेडियोएक्टिव तत्व के लीक होने से अफरा-तफरी मच गई। यह तत्व कैंसर रोधी दवाओं में था, जिसका कंटेनर लीक कर रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तीन कर्मचारियों को आइसोलेट कर दिया गया है। यह घटना शनिवार सुबह की है।
CISF और NDRF को सौंपा गया टर्मिनल-3
टर्मिनल-3 CISF और NDRF को सौंप दिया गया है। 1.5 किमी का एरिया खाली कराया गया है। लोगों की एंट्री बंद कर दी गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, लखनऊ से गुवाहाटी की उड़ान जा रही थी। उसी दौरान एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर स्कैनिंग के दौरान मशीन ने बीप की आवाज आई। इस बॉक्स में कैंसर रोधी दवाएं लकड़ी के बॉक्स में पैक थी।
स्कैनिंग के दौरान मिली जानकारी-
दरअसल, अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान के जरिए कैंसररोधी दवाओं का कंटेनर भेजा जाना था। एयरपोर्ट के डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल में कंटेनर की स्कैनिंग के दौरान अचानक स्कैनिंग मशीन ने अलार्म बजा दिया, जिससे कंटेनर में गड़बड़ी की आशंका उत्पन्न हुई।
कर्मचारियों को किया गया आइसोलेट-
कर्मचारियों ने जब कंटेनर खोला तो उसमें कैंसर रोधी दवाएं थीं, जिनमें रेडियोएक्टिव तत्व का इस्तेमाल होता है। कंटेनर से हो रहे रिसाव के कारण एक खतरनाक गैस का उत्सर्जन हो रहा था, जिससे कुछ कर्मचारियों के बेहोश होने की खबर आई। हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन ने इस खबर का खंडन किया है। तीन कर्मचारियों को सावधानीपूर्वक आइसोलेट कर दिया गया है और लीक हो रहे कंटेनर को सुरक्षित स्थान पर रख दिया गया है। घटना की जांच जारी है।
Baten UP Ki Desk
Published : 17 August, 2024, 1:45 pm
Author Info : Baten UP Ki