बड़ी खबरें

यूपी ने बिजली विभाग के 1200 कर्मियों की सेवाएं की गईं समाप्त, कई जिलों के कर्मचारी शामिल, सभी 55 साल के ऊपर 13 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में हुआ औचक निरीक्षण, कहीं फैकल्टी कम तो कहीं बंद मिल ओटी, कारण बताओ नोटिस जारी 13 घंटे पहले यूपी सिपाही भर्ती के लिए दौड़ परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक जारी, 10 से 27 फरवरी के बीच होना है यह आयोजन 12 घंटे पहले SBI में 150 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, ग्रेजुएट्स तुरंत करें अप्लाई 12 घंटे पहले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 456 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास को मौका, सभी के लिए नि:शुल्क है आवेदन 12 घंटे पहले लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गरजे राहुल गांधी, बोले- इसमें कुछ भी नया नहीं 9 घंटे पहले भारतीय-अमेरिकी संगीतकार चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी, एल्बम 'त्रिवेणी' के लिए मिला पुरस्कार 9 घंटे पहले लखनऊ पहुंचे भूटान नरेश, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत 5 घंटे पहले मुश्किल में सोनिया गांधी! राष्ट्रपति पर टिप्पणी को लेकर एक्शन मोड में BJP, विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया 3 घंटे पहले

जंगल की खामोशी में रोमांच का एहसास करेंगे लखनऊवासी! देश की पहली नाइट सफारी का सपना होगा साकार

Blog Image

देश की पहली नाइट सफारी का रोमांच अब हकीकत बनने जा रहा है। राजधानी लखनऊ के कुकरैल वन क्षेत्र में प्रकृति और रोमांच का अद्वितीय संगम तैयार होगा। 1510 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह अत्याधुनिक परियोजना जंगल की खामोशी में रौशनी का जादू बिखेरेगी। नाइट सफारी का निर्माण कार्य अप्रैल 2024 से शुरू होकर दिसंबर 2026 तक पूरा होने की योजना है। यह न केवल वन्यजीव प्रेमियों के लिए अनोखा अनुभव लाएगी, बल्कि लखनऊ को विश्व पर्यटन मानचित्र पर भी चमकाएगी।

900 एकड़ में फैलेगा रोमांच और प्रकृति का संगम

900 एकड़ में विकसित होने वाली यह परियोजना दो चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में नाइट सफारी और इको टूरिज्म जोन का विकास होगा, जबकि दूसरे चरण में चिड़ियाघर का निर्माण किया जाएगा। इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मॉडल के तहत बनने वाली यह परियोजना प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बेमिसाल अनुभव लेकर आएगी।

हरियाली और सौर ऊर्जा की महत्ता

लगभग 72% क्षेत्र में हरियाली संरक्षित रहेगी। साथ ही सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से इसे पर्यावरण के अनुकूल बनाया जाएगा।

पर्यटकों के लिए रोमांचक सुविधाएं

यहां कैफेटेरिया, 7डी थियेटर, ऑडिटोरियम और पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था होगी।
एडवेंचर जोन:

  • सुपरमैन जिपलाइन
  • आर्चरी
  • स्काई साइकिल
  • जंगल एनिमल थीम एक्टिविटी

जंगल की रोचक दुनिया

करीब साढ़े पांच किलोमीटर का ट्रामवे और 1.92 किलोमीटर का पाथवे विकसित होगा।
प्रमुख आकर्षण:

  • एशियाटिक लायन
  • बंगाल टाइगर
  • तेंदुआ
  • घड़ियाल
  • उड़न गिलहरी
  • हायना

विश्व स्तर पर पांचवीं नाइट सफारी

यह लखनऊ की नाइट सफारी दुनिया की पांचवीं नाइट सफारी होगी। वर्तमान में सिंगापुर, थाईलैंड, चीन और इंडोनेशिया में नाइट सफारी हैं। लखनऊ की यह नाइट सफारी सिंगापुर की विश्व प्रसिद्ध सफारी से भी बेहतर होने का दावा करती है।

पर्यटन को मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय पहचान

वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इस नाइट सफारी के निर्माण के बाद लखनऊ अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर उभर कर सामने आएगा और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करेगा।

अन्य ख़बरें