बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे एक घंटा पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए एक घंटा पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट एक घंटा पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं एक घंटा पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 5 मिनट पहले

यूपी में बनाई जाएगी सभी परिवारों की फैमिली आईडी, परिवार की हर जरूरत पूरा करने का बनेगी माध्यम

Blog Image

प्रदेश की योगी सरकार ने गुरूवार यानी आज फैमिली आईडी कार्ड प्रोजेक्ट की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर परिवार के पास उनकी फैमिली आईडी होनी चाहिए। यह कार्ड परिवार की हर जरूरत पूरा करने का माध्यम बनेगी  और परिवार आईडी से हर वंचित और गरीब को योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। ये ईज़ ऑफ लिविंग और गुड गवर्नेंस का आधार भी बनेगा।

परिवार को रोजगार-सेवायोजन से जोड़ने का संकल्प-

सीएम योगी ने कहा कि हर परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने तथा प्रत्येक परिवार के न्यूनतम एक सदस्य को रोजगार-सेवायोजन से जोड़ने के संकल्प के क्रम में प्रदेश मे परिवार आईडी जारी की जा रही है। 

तीन करोड़ से ज्यादा परिवारों को मिल रहा लाभ-

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में निवासरत लगभग 3.60 करोड़ परिवार के 15.07 करोड़ लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ पा रहे हैं। इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आईडी है जबकि एक लाख से अधिक गैर राशन कार्ड धारकों को फैमिली आईडी जारी की जा चुकी है।

परिवार इकाइयों का लाइव डेटाबेस-

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जाति और आय प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया का भी सरलीकरण करें। योगी सरकार यूपी में परिवार इकाइयों का लाइव डेटाबेस तैयार करवा रही है, ताकि सरकार जरूरतमंदों को मदद कर सके। 

इस तरह परिवार आईडी का करें पंजीयन-

ऐसे परिवार जो कि राशन कार्ड धारक नहीं है, उनके लिए familyid.up.gov.in पर पंजीयन कर परिवार आईडी प्राप्त करने की व्यवस्था है। इस योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रदेश का कोई भी परिवार इससे वंचित न रहे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें