बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

यूपी में बनाई जाएगी सभी परिवारों की फैमिली आईडी, परिवार की हर जरूरत पूरा करने का बनेगी माध्यम

Blog Image

प्रदेश की योगी सरकार ने गुरूवार यानी आज फैमिली आईडी कार्ड प्रोजेक्ट की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर परिवार के पास उनकी फैमिली आईडी होनी चाहिए। यह कार्ड परिवार की हर जरूरत पूरा करने का माध्यम बनेगी  और परिवार आईडी से हर वंचित और गरीब को योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। ये ईज़ ऑफ लिविंग और गुड गवर्नेंस का आधार भी बनेगा।

परिवार को रोजगार-सेवायोजन से जोड़ने का संकल्प-

सीएम योगी ने कहा कि हर परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने तथा प्रत्येक परिवार के न्यूनतम एक सदस्य को रोजगार-सेवायोजन से जोड़ने के संकल्प के क्रम में प्रदेश मे परिवार आईडी जारी की जा रही है। 

तीन करोड़ से ज्यादा परिवारों को मिल रहा लाभ-

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में निवासरत लगभग 3.60 करोड़ परिवार के 15.07 करोड़ लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ पा रहे हैं। इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आईडी है जबकि एक लाख से अधिक गैर राशन कार्ड धारकों को फैमिली आईडी जारी की जा चुकी है।

परिवार इकाइयों का लाइव डेटाबेस-

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जाति और आय प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया का भी सरलीकरण करें। योगी सरकार यूपी में परिवार इकाइयों का लाइव डेटाबेस तैयार करवा रही है, ताकि सरकार जरूरतमंदों को मदद कर सके। 

इस तरह परिवार आईडी का करें पंजीयन-

ऐसे परिवार जो कि राशन कार्ड धारक नहीं है, उनके लिए familyid.up.gov.in पर पंजीयन कर परिवार आईडी प्राप्त करने की व्यवस्था है। इस योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रदेश का कोई भी परिवार इससे वंचित न रहे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें