बड़ी खबरें

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला, साप्ताहिक जन सुनवाई के दौरान हुई घटना; आरोपी को पकड़ा 5 घंटे पहले सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन, पीएम मोदी बने प्रस्तावक 5 घंटे पहले मुंबई में बारिश से हालात बदतर: 24 घंटे में छह लोगों की मौत, हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं 15 घंटे बाद बहाल 5 घंटे पहले लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित 5 घंटे पहले उत्तराखंड में यूसीसी में होंगे बदलाव; धोखा देकर, शादीशुदा होकर लिव-इन रिलेशन में रहने वालों को मिलेगी कड़ी सजा 5 घंटे पहले

तहलका मचाने आ रही Volvo C40 रिचार्ज

Blog Image

दुनियाभर में अपनी कारों को लेकर सबसे सेफ कार बनाने का दावा करने वाली कंपनी वॉल्वो अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में लांच करने जा रही है। कंपनी की यह एक एसयूवी कार होगी। इसे 14 जून को लांच कर दिया जाएगा। इस कार के लांच होने के साथ ही पहले से कम सेल से जूझ रही Hyundai Ioniq5 के लिए और खतरा पैदा हो सकता है। प्रीमियम कार सेगमेंट में लांच होने वाली वोल्वो की इस कार का नाम है वॉल्वो C40 रिचार्ज । आपको बता दें कि इंडियन मार्केट में वॉल्वो ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है इससे पहले 2022 में वॉल्वो ने XC40 रिचार्ज को लांच किया था। अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इंप्रूवमेंट के बाद वॉल्वो C40 रिचार्ज, E-CAR को तैयार  किया है। कार की रेंज ज्यादा होने के साथ ही कई अन्य फीचर्स इसमें दिए गए हैं जो इसे मार्केट से अलग खड़ा करेंगे।


कार की जबर्दस्त रेंज और खूबियां-

वॉल्वो की दूसरी इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही है। Volvo C40 रिचार्ज में कंपनी ने  79 किलोवाट का बैटरी पैक दिया है जो इसे सिंगल चार्ज पर 470 किलोमीटर की रेंज देगा, हालांकि नॉर्मल रनिंग कंडीशन में यह रेंज कम हो सकती है। कार के बैटरी पैक से पावरफुल मोटर को अटैच किया गया है जो इसको पावर देगी, हालांकि इसके चार्जिंग टाइम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबकि  80% चार्ज होने में सिर्फ ढाई घंटा का समय लगेगा। अब बात कार की डिजाइन की करते हैं तो इसे काफी के फ्यूचरिस्टिक व्हीकल के तौर पर तैयार किया गया है। कार में कई तरह की एंबिएंट लाइटिंग को इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही फ्रंट ग्रिल को पूरी तरह से बदल दिया गया है। एलईडी लैंप का इस्तेमाल किया गया है। कार में हैमर led हैडलैंप दिए गए हैं। वहीं टेल लैंप में वर्टिकल led लैंप का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही केबिन स्पेस को बढ़ा दिया गया है कार में मनोरंजन के लिए 14 इंच का इंफोटेंनमेंट सिस्टम दिया गया है।

कितनी होगी कार की कीमत- 

14 जून को लांच होने वाली Volvo C40 एसयूवी की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है इसलिए अभी से इसकी कीमत के बारे में कह पाना मुश्किल होगा।

 

 

अन्य ख़बरें