बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर हैं। सीएम ने अयोध्या के लता मंगेशकर चौक से पीएम मोदी के आह्वान पर 'वृहद स्वच्छता अभियान' का किया शुभारंभ किया। सीएम ने लता चौक पर झाड़ू लगाई और कूड़ा भी उठाया। प्रदेश में एक सप्ताह तक यह सफाई अभियान चलेगा। इसके बाद 50 इलेक्ट्रिक बसें और 50 ऑटो को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद सीएम प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
CM योगी ने डिजिटल टूरिस्ट ऐप का किया शुभारंभ-
CM योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को अयोध्या में इसके बाद 50 इलेक्ट्रिक बसें और 50 ऑटो को हरी झंडी दिखाई। साथ ही डिजिटल टूरिस्ट ऐप लॉन्च किया। आपको बता दें कि इससे पहले सीएम योगी का हेलिकॉप्टर 11 बजकर 10 मिनट पर महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा था। सीएम के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे।
बस स्टेशन पर 50 ई-बसें पहुंची-
गौरतलब है कि अयोध्या धाम बस स्टेशन पर 50 ई-बसें शनिवार को ही पहुंच गई थीं। अयोध्या में पहले सौ ई-बसें चलाने का प्रस्ताव था। अब 21 से 23 जनवरी के बीच यहां दो सौ ई-बसें चलाई जाएंगी। नगरीय परिवहन निदेशक डॉ राजेंद्र पैंसिया ने कुल आठ एकड़ भूमि और चार्जिंग स्टेशन की व्यवस्था करने के लिए जिलाधिकारी से कहा है। ई-बसों के रूट के साथ किराया सूची भी प्रस्तावित कर दी गई है।
इन रूटों पर चलेंगी बसें-
ई-बसों को गोंडा के कटरा से सहादतगंज, सलारपुर से अयोध्या धाम, भरतकुंड से रेलवे स्टेशन कैंट, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से बारुन बाजार, पूराबाजार से रेलवे स्टेशन कैंट तक का चलाया जाएगा। सूची में इन स्थलों के बीच पड़ने वाले विभिन्न स्थानों की दूरी भी लिख दी गई है। जैसे अयोध्या धाम से साकेत ओवरब्रिज के बीच की दूरी को एक किलोमीटर बताया गया है।
Baten UP Ki Desk
Published : 14 January, 2024, 2:07 pm
Author Info : Baten UP Ki