बड़ी खबरें
सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करने वाली यूपीएसटीएफ अब और चुस्त-दुरुस्त और शार्प होगी। UPSTF अब जल्द ही नई ताकत और तकनीक के साथ दिखेगी। अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर और तेज नज़र आएगी। और ये सब होने वाला है AI की मदद से। आपको बता दें कि यूपी के सीएम ने हाल ही में यूपीएसटीएफ की समीक्षा बैठक की थी, जिसमें उन्होंने यूपीएसटीएफ द्वारा प्रदेश के दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई पर प्रसन्नता जाहिर की। इसके साथ ही योगी सरकार ने एसटीएफ को और मजबूत करने के लिए बजट भी जारी कर दिया है।
यूपी STF ख़रीद रही AI बेस्ड क्रिमिनल डाटा सिस्टम-
सरकार से बजट मिलते ही यूपी एसटीएफ ने आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस बेस्ड क्रिमिनल डाटा क्रिएशन एंड रिट्रीवल सिस्टम को ख़रीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिससे संगीन वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात शूटर व अपराधी अब STF की नजरों से नहीं बच सकेंगे। चंद सेकेंड में उनकी पहचान के साथ ही सारी कुंडली पुलिस अधिकारियों के सामने होगी और अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। आपको बता दें कि यूपी एसटीएफ करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से ये आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस बेस्ड क्रिमिनल डाटा क्रिएशन एंड रिट्रीवल सिस्टम खरीद रहा है।
कैसे काम करेगा पूरा सिस्टम-
तेलंगाना के बाद यूपी पुलिस में ऐसा अत्याधुनिक सिस्टम स्थापति किया जा रहा है। इस आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस बेस्ड क्रिमिनल डाटा क्रिएशन एंड रिट्रीवल सिस्टम में अपराधियों का पूरा डाटाबेस तैयार किया जाएगा। इससे पहले क्रिमिनल ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए ये काम किया जाता था। आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस के साथ अपराधियों का डाटाबेस जोड़ने से उनके चेहरे के मिलान से चंद सेकेंड में पूरे रिकॉर्ड सामने आ जाएंगे। साथ ही उनकी आवाज, घटना को अंजाम देने की तारीख तरीका और पारिवारिक और आपराधिक पृष्ठभूमि का पूरा ब्योरा तुरंत मिल जाएगा। जिससे अपराधियों को धर दबोचना यूपी एटीएस के लिए और आसान होने वाला है।
Baten UP Ki Desk
Published : 6 July, 2023, 4:56 pm
Author Info : Baten UP Ki