बड़ी खबरें

इजरायल ने ईरान पर किया हमला, कई शहरों में सुनाई दी धमाकों की आवाज 3 घंटे पहले 21 राज्यों के 102 लोकसभा सीटों पर आज पहले चरण की वोटिंग जारी, EVM में कैद होगी उम्मीदवारों की किस्मत 3 घंटे पहले राहुल गांधी आज बिहार में चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित 3 घंटे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ आज बुलंदशहर के शिकारपुर में चुनावी रैली, जनसभा को करेंगे संबोधित 3 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस को मिली जीत, पंजाब किंग्स को 9 रनों से हराया 3 घंटे पहले लखनऊ के मैदान पर आज 34वें मैच में LSG और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगी टक्कर, शाम 7:30 बजे से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम ( इकाना) में खेला जाएगा मैच 3 घंटे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, 13 जून 2024 तक कर सकते हैं आवेदन 3 घंटे पहले हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आय़ोग (HPPSC) ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता (HPAS)परीक्षा 2024 का जारी किया नोटिफिकेशन, 2 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 3 घंटे पहले सैनिक स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sainikschoolsociety.in के माध्यम से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन 3 घंटे पहले पीएम मोदी की यूपी के अमरोहा में रैली, बोले - "अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है" 17 मिनट पहले

कावासाकी निंजा 300 स्पोर्ट्स बाइक भारत में लॉन्च

Blog Image

स्पोर्ट बाइक के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है... जापानी बाइक मेकर कंपनी कावासाकी ने भारत में 2023 निंजा 300 स्पोर्ट्स बाइक को लांच कर दिया है। इस स्पोर्ट बाइक की शुरुआती कीमत 3.45 लाख रुपये दिल्ली एक्स शोरूम में है। कंपनी ने इस बाइक में BS6 फेज 2 नॉर्म्स अनुसार अपडेटेड इंजन दिया है। 

निंजा 300 अपडेटेड वैरीअंट एंड डिजाइन-
कावासाकी निंजा 300 के अपडेटेड वैरीअंट को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है। पहला कलर लाइम ग्रीन है जिसमें रेड हाइलाइट्स के साथ फेयरिंग पर ब्लॉक ग्राफिक्स मिलते हैं। दूसरा कलर कैंडीलायन ग्रीन है जिसमें डुएल टोन कलर थीम देखने को मिलती है। इसके साइड पैनल और फ्यूल टैंक पर अपडेटेड ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं। वहीं तीसरा कलर मेटालिक मूनडस्ट ग्रे है। जिसमें फ्लेक्स बैनर और काउल पर ग्रीन कलर का डिजाइन किया गया है।
 
निंजा 300 का इंजन और पॉवर-
न्यू कावासाकी निंजा 300 बाइक में 296 सीसी का DOHC लिक्विड कूल्ड फोर स्टॉक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ हार्ट वाल्व इंजन दिया गया है । इंजन को सिक्स गियर बॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। जो 39 बीएचपी का पीक पावर और 26. 1 NM का पीक टार्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक में 17 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। साथ ही 140 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने बाइक में डुअल चैनल ABS, हीट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, रेस-डिराइव्ड  क्लच, हाई-टेन्साइल डायमंड चेसिस दी है। इसके साथ ही कंपनी ने बाइक का लुक काफी शानदार तैयार किया है। 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें