बड़ी खबरें

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला, साप्ताहिक जन सुनवाई के दौरान हुई घटना; आरोपी को पकड़ा 5 घंटे पहले सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन, पीएम मोदी बने प्रस्तावक 5 घंटे पहले मुंबई में बारिश से हालात बदतर: 24 घंटे में छह लोगों की मौत, हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं 15 घंटे बाद बहाल 5 घंटे पहले लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित 5 घंटे पहले उत्तराखंड में यूसीसी में होंगे बदलाव; धोखा देकर, शादीशुदा होकर लिव-इन रिलेशन में रहने वालों को मिलेगी कड़ी सजा 5 घंटे पहले

कावासाकी निंजा 300 स्पोर्ट्स बाइक भारत में लॉन्च

Blog Image

स्पोर्ट बाइक के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है... जापानी बाइक मेकर कंपनी कावासाकी ने भारत में 2023 निंजा 300 स्पोर्ट्स बाइक को लांच कर दिया है। इस स्पोर्ट बाइक की शुरुआती कीमत 3.45 लाख रुपये दिल्ली एक्स शोरूम में है। कंपनी ने इस बाइक में BS6 फेज 2 नॉर्म्स अनुसार अपडेटेड इंजन दिया है। 

निंजा 300 अपडेटेड वैरीअंट एंड डिजाइन-
कावासाकी निंजा 300 के अपडेटेड वैरीअंट को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है। पहला कलर लाइम ग्रीन है जिसमें रेड हाइलाइट्स के साथ फेयरिंग पर ब्लॉक ग्राफिक्स मिलते हैं। दूसरा कलर कैंडीलायन ग्रीन है जिसमें डुएल टोन कलर थीम देखने को मिलती है। इसके साइड पैनल और फ्यूल टैंक पर अपडेटेड ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं। वहीं तीसरा कलर मेटालिक मूनडस्ट ग्रे है। जिसमें फ्लेक्स बैनर और काउल पर ग्रीन कलर का डिजाइन किया गया है।
 
निंजा 300 का इंजन और पॉवर-
न्यू कावासाकी निंजा 300 बाइक में 296 सीसी का DOHC लिक्विड कूल्ड फोर स्टॉक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ हार्ट वाल्व इंजन दिया गया है । इंजन को सिक्स गियर बॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। जो 39 बीएचपी का पीक पावर और 26. 1 NM का पीक टार्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक में 17 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। साथ ही 140 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने बाइक में डुअल चैनल ABS, हीट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, रेस-डिराइव्ड  क्लच, हाई-टेन्साइल डायमंड चेसिस दी है। इसके साथ ही कंपनी ने बाइक का लुक काफी शानदार तैयार किया है। 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें