बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी एक महीने पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर एक महीने पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी एक महीने पहले

मारूति की SUV जिम्नी की पहली यूनिट तैयार

Blog Image

मारूति सुजुकी की मोस्ट अवेटेड ऑफरोड SUV जिम्नी की पहली यूनिट तैयार होकर बाहर आ गई है। कंपनी ने अपने गुरूग्राम  प्लांट में जिम्नी का प्रॉडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी ने इसकी पहली यूनिट का फोटो रिलीज किया है। ये गाड़ी पर्ल आर्कटिक ह्वाइट कलर में है। मारूति ने जिम्नी को इसी साल हुए ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। जिसके बाद इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई थी। हलांकि इसकी 5 डोर मॉडल की कीमतों का अभी ऐलान नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे जून में लॉन्च करने वाली है। तभी कीमतें सामने आएंगी। 
फिलहाल इस SUV को करीब 25 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं। जिम्नी इस साल मारुति सुजुकी का दूसरा प्रोडक्ट होगा इससे पहले  फ्रोंक्स की कीमतों का ऐलान किया गया था। फ्रोंक्स की तरह नई जिम्नी को प्रीमियम आउटलेट्स की नेक्सा सीरीज़ के माध्यम से बेचा जाएगा।

जिम्नी में मिलेंग खास फीचर्स- मारूति सुजुकी की मोस्ट अवेटेड SUV जिम्नी  में K-सीरीज में 1.5 लीटर इंजन देखने को मिलेगा इस ऑफ रोडर कार में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर K-15-B पेट्रोल इंजन होगा इसके साथ ही यह 6000 RPM पर 101 BHP की पॉवर और 4000 RPM पर 130NM टार्क जनरेट करने में सक्षम होगी। कार में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इस छोटी से SUV जिम्नी में आपको फ्लैट रिक्लाइन सीट मिलेंगी। इसके साथ ही इस गाड़ी में सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है। इसमें 6 एयर बैग, हिल होल्ड असिस्ट के सात ESP,हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमे EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें