बड़ी खबरें

आज होगी 39-सदस्यीय संसदीय समिति की बैठक, 'एक देश-एक चुनाव' के प्रस्ताव पर होगी चर्चा 14 घंटे पहले सड़क हादसों के पीड़ितों के लिए केंद्रीय मंत्री का एलान, मिलेगा 1.5 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार 14 घंटे पहले भारत की हवा में आया सुधार: PM 2.5 प्रदूषण 27% घटा, छह साल में सबसे अधिक वाराणसी-मुरादाबाद में कम हुआ प्रदूषण 14 घंटे पहले यूपी सिपाही भर्ती पर बड़ा अपडेट: दौड़ परीक्षा में किया गया बदलाव, अब जनवरी नहीं फरवरी- मार्च में होगा फिजिकल 14 घंटे पहले संगम की रेती पर सनातन का शक्ति प्रदर्शन आज, तीन अखाड़े छावनी प्रवेश में दिखाएंगे संस्कृति की शक्ति 14 घंटे पहले भीषण ठंड के कारण यूपी में माध्यमिक विद्यालयों के समय में किया गया बदलाव, अब सुबह 10 बजे दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे स्कूल 14 घंटे पहले कैनरा बैंक में ग्रेजुएट से लेकर इंजीनियर्स की निकली भर्ती,35 साल है एज लिमिट, ढाई लाख तक मिलेगी सैलरी 14 घंटे पहले भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में अप्रेंटिस की निकली भर्ती, बीकॉम, बीई, बीटेक होल्डर्स को मौका, 17 हजार से ज्यादा मिलेगा स्टाइपेंड 14 घंटे पहले वी नारायणन ISRO के बनाए गए नए चेयरमैन, रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट ऑपरेशन के एक्सपर्ट हैं, 14 जनवरी को एस सोमनाथ की लेंगे जगह 12 घंटे पहले कानपुर पहुंचे CM योगी, महिला विधायकों को कर रहे संबोधित, बोले-विधानसभा पेपरलेस भी हो सकती है, 3 वर्ष में हो रहे नए-नए प्रयोग 12 घंटे पहले मदरसा बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ाई, 11 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन, 81हजार छात्रों ने फॉर्म भरे 7 घंटे पहले पीएम मोदी ने आंध्र को दी 2 लाख करोड़ की सौगात, कार्यक्रम में CM नायडू और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद 6 घंटे पहले

वजन बढ़ने की वजह बनती हैं डिनर के बाद की ये 3 आदतें, आज ही बदलें अपनी लाइफस्टाइल!

Blog Image

आजकल का व्यस्त जीवन और अस्वास्थ्यकर खानपान की आदतें वजन बढ़ने की मुख्य वजह बन गई हैं। ऑफिस में घंटों बैठकर काम करने और नियमित रूप से कसरत न करने से भी मोटापा बढ़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी कुछ आदतें, खासकर रात के खाने के बाद की आदतें, आपके वजन को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती हैं? आइए जानते हैं ऐसी तीन आदतों के बारे में, जिन्हें छोड़कर आप अपने वजन को नियंत्रित कर सकते हैं।

  • डिनर के बाद कॉफी पीने की आदत-

कई लोग डिनर के बाद कॉफी पीना पसंद करते हैं, लेकिन यह आदत आपकी नींद और वजन दोनों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। कॉफी में मौजूद कैफीन आपकी नींद को बाधित करता है, जिससे आपका मेटाबॉलिज्म प्रभावित होता है और वजन बढ़ने लगता है। यदि आप अपने वजन को नियंत्रित रखना चाहते हैं, तो डिनर के बाद कॉफी पीने की आदत को तुरंत छोड़ दें।

  • खाने के तुरंत बाद पानी पीने की आदत-

पानी पीना सेहत के लिए जरूरी है, लेकिन इसका सही समय भी उतना ही महत्वपूर्ण है। अगर आप खाने के तुरंत बाद पानी पीते हैं, तो यह आपकी पाचन प्रक्रिया को बाधित कर सकता है। आयुर्वेद के अनुसार, भोजन के तुरंत बाद पानी पीने से शरीर में वसा बढ़ने की संभावना रहती है। इसलिए डिनर के बाद कम से कम 30 मिनट तक पानी पीने से बचें।

  • डिनर के तुरंत बाद सोने की आदत  

रात में देर से खाना और फिर तुरंत सो जाना, यह आदत कई लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन गई है। हालांकि, यह आदत पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकती है और वजन बढ़ा सकती है। खाना खाने के तुरंत बाद सोने से भोजन पूरी तरह से पच नहीं पाता, जिससे शरीर में फैट जमा होने लगता है। इससे बचने के लिए खाने के बाद हल्की वॉक करें और फिर सोने जाएं।

बदलाव करें और पाएं परफेक्ट फिगर-

डिनर के बाद इन आदतों को बदलने से न केवल आपका वजन नियंत्रित रहेगा, बल्कि आपकी सेहत भी बेहतर होगी। सही जीवनशैली अपनाकर और इन छोटी-छोटी आदतों को सुधारकर आप एक स्वस्थ और परफेक्ट फिगर पा सकते हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें