बड़ी खबरें

पीएम मोदी का आज महाराष्ट्र दौरा, विश्वकर्मा कार्यक्रम में होंगे शामिल, महिलाओं के लिए खास योजना का करेंगे शुभारंभ 17 घंटे पहले भारत ने मालदीव के लिए दिखाई दरियादिली,एक वर्ष के लिए मालदीव को दी 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता 17 घंटे पहले आईफोन 16 सीरीज की आज से शुरू होगी बिक्री, मुंबई में Apple स्टोर के बाहर उमड़ी भारी भीड़ 17 घंटे पहले मिशन कर्मयोगी' से जुड़े यूपी के 94 हजार सरकारी कर्मचारी और अधिकारी,कार्यकुशलता, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ाना है उद्देश्य 17 घंटे पहले त्योहारी सीजन में लखनऊ से होकर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, हरिद्वार-दिल्ली के यात्रियों को सुविधा, अयोध्या एक्सप्रेस में बढ़ेंगे अतिरिक्त कोच 17 घंटे पहले अब CHC-PHC पर होगी एचआईवी, थॉयराइड, आर्थराइटिस की जांच, लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में शुरू हुई सुविधा, 48 घंटे में आएगी रिपोर्ट 17 घंटे पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट, में 300 वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख आज, 8वीं पास तुरंत करें अप्लाई 17 घंटे पहले UPSC- ESE 2025 का नोटिफिकेशन जारी, सैलरी 64 हजार से ज्यादा, महिलाओं के लिए नि:शुल्क आवेदन 17 घंटे पहले न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में 325 पदों पर निकली भर्ती, 21 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन, ग्रेजुएट्स कर सकते हैं अप्लाई 17 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक; हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा वीडियो लाइव किया 17 घंटे पहले भारत की दूसरी पारी शुरू, 227 रन की है बढ़त, बांग्लादेश की टीम 149 रन पर हुई ऑलआउट 14 घंटे पहले

बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का आज से होगा आगाज, 7 देश होंगे शामिल

Blog Image

राजधानी दिल्ली में आज से पहला बिम्सटेक (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) शिखर सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में बिम्सटेक के सात सदस्य देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करना और आपसी संबंधों को बढ़ावा देना है।  शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से विदेश मंत्रालय करेगा।

बिम्सटेक में ये 7 देश हैं शामिल 

एशिया के सात देश बिम्सटेक के सदस्य हैं। शिखर सम्मेलन में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाईलैंड, म्यांमार, नेपाल और भूटान के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि भाग लेंगे। इन प्रतिनिधियों के बीच क्षेत्रीय मुद्दों, आर्थिक सहयोग, व्यापार, सुरक्षा, और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर चर्चा होगी। समूह के सदस्यों के बीच मजबूत व्यापार और निवेश संबंध हैं।

क्या होता है बिम्सटेक?

बिम्सटेक (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) बंगाल की खाड़ी के आसपास के देशों का एक क्षेत्रीय संगठन है। इसमें भारत, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, म्यांमार, बांग्लादेश और थाईलैंड शामिल हैं। इसका उद्देश्य इन देशों के बीच आर्थिक विकास को गति देना, सामाजिक प्रगति को बढ़ावा देना और साझा हितों के मुद्दों पर समन्वय स्थापित करना है। बिम्सटेक की स्थापना 1997 में बैंकॉक डिक्लेरेशन के तहत की गई थी। इसका मकसद क्षेत्रीय सहयोग को प्रोत्साहित करके क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करना है।

सतत विकास में मजबूती लाने पर होगा विचार-

विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बिम्सटेक बिजनेस शिखर सम्मेलन को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अन्य नेता संबोधित करेंगे। इस शिखर सम्मेलन में बिम्सटेक सदस्य देशों के व्यापार, वाणिज्य, उद्योग और ऊर्जा क्षेत्रों के कई मंत्री, उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी, नीति निर्माता, उद्यमी और उद्योग संघ भी भाग लेंगे। यह आयोजन आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने और व्यापार सुविधा, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, ऊर्जा सुरक्षा, समावेशी विकास और सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मजबूती लाने के तरीकों पर विचार करेगा।

सदस्य देशों के बीच बढ़ेगी आपसी समझ -

बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के देशों के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देना है। इसके तहत व्यापार, निवेश, परिवहन, ऊर्जा, पर्यटन, और कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी। इस शिखर सम्मेलन से उम्मीद की जा रही है कि यह सदस्य देशों के बीच आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा देगा, जिससे क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें