ब्रेकिंग न्यूज़
क्या आपने कभी सोचा है कि सफर के दौरान आपका सामान पूरी तरह सुरक्षित रहे और आपको बेफिक्र होकर अपनी यात्रा का आनंद लेने का मौका मिले? नमो भारत ट्रेन ने इस चिंता को दूर करने के लिए गाजियाबाद और साहिबाबाद स्टेशनों पर एक अनोखी सुविधा शुरू की है। स्मार्ट लॉकर सेवा न केवल आपके सामान को सुरक्षित रखने का तरीका प्रदान करती है, बल्कि ई-कॉमर्स पार्सल को प्राप्त करने का भी आधुनिक विकल्प है। यह पहल यात्रा को न केवल सुविधाजनक बनाती है, बल्कि तकनीक और सुरक्षा के लिहाज से एक नया मील का पत्थर साबित हो रही है।
स्मार्ट लॉकर का उपयोग कैसे करें?
लॉकर पर दी गई डिजिटल स्क्रीन पर अपनी जानकारी अपडेट कर एक अकाउंट बनाएं।
यात्री स्मॉल, मीडियम, लार्ज, और एक्स्ट्रा लार्ज साइज के लॉकर अपनी जरूरत के हिसाब से किराए पर ले सकते हैं।
लॉकर शुल्क और बुकिंग विकल्प
कैसे मिलेगा एक्सेस कोड:
भुगतान के बाद एक एक्सेस कोड प्राप्त होगा, जो लॉकर खोलने और बंद करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। यह कोड केवल एक बार उपयोग के लिए वैध रहेगा।
जल्द ही "नमो भारत कनेक्ट" ऐप पर भी उपलब्ध
यह सुविधा जल्द ही नमो भारत कनेक्ट ऐप पर भी उपलब्ध होगी, जिससे यात्री मोबाइल से ही लॉकर बुक कर सकेंगे।
ई-कॉमर्स पार्सल के लिए भी लॉकर का उपयोग
स्मार्ट लॉकर सेवा ई-कॉमर्स पार्सल को मंगाने और सुरक्षित रखने के लिए भी उपयोगी है।
यात्रियों के लिए आसान अनुभव:
यात्री जब स्टेशन पहुंचेंगे, तो अपने एक्सेस कोड का उपयोग कर आसानी से लॉकर से पार्सल निकाल सकेंगे।
सुविधा का विस्तार और भविष्य की योजनाएं
नमो भारत की यह पहल यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को सरल और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। जल्द ही इस सेवा का विस्तार अन्य स्टेशनों पर भी किया जाएगा, जिससे यात्रियों को हर जगह यह सुविधा मिलेगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 23 January, 2025, 7:27 pm
Author Info : Baten UP Ki