बड़ी खबरें

दिल्ली में पीएम मोदी की चुनावी रैली में पहुंचे सिंगापुर के उच्चायुक्त, भगवा गमछा डाल कर पोस्ट की तस्वीर 16 घंटे पहले स्वाती मालीवाल केस में विभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा 16 घंटे पहले IPL 2024 का गणित, CSK बाहर, RCB प्लेऑफ में पहुंची, आज RR-SRH में से कोई एक टॉप-2 में करेगा फिनिश 16 घंटे पहले यूपी में पहली बार चुनाव में कोई बाहुबली नहीं, कभी एक साथ थे 16 विधायक-सांसद 16 घंटे पहले AI और साइबर सिक्योरिटी से कर सकेंगे पार्ट टाइम M.Tech, लखनऊ विश्वविद्यालय में अब 5 विषयों में पार्ट टाइम M.Tech की सुविधा 16 घंटे पहले पांच साल में लखनऊ आज सबसे गर्म, 45 डिग्री अधिकतम तापमान, अभी चलती रहेगी हीटवेव 16 घंटे पहले एम्स (AIIMS) रायपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 45 वर्ष, 65 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी 16 घंटे पहले रेलवे में ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 37 वर्ष, सैलरी 2 लाख से ज्यादा 16 घंटे पहले यूपी के 14 लोकसभा क्षेत्रों में कल सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, उल्लंघन के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई 15 घंटे पहले प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की सभा में मची भगदड़, कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर घुसे अंदर 13 घंटे पहले प्रतापगढ़ में सीएम योगी की जनसभा, कहा- सपा और कांग्रेस लगाना चाहती है औरंगजेब का जजिया कर 13 घंटे पहले

बीएमसी सभासद से लेकर सीएम बनने वाले मनोहर जोशी का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Blog Image

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना के दिग्गज नेता मनोहर जोशी  ने 86 साल की उम्र में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली। जोशी को बीते दिन दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मनोहर जोशी के निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि, ‘मनोहर जोशी के निधन से दुख हुआ। वह एक अनुभवी नेता थे, जिन्होंने सार्वजनिक सेवा में वर्षों बिताए और नगरपालिका, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न जिम्मेदारियां निभाईं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं।’

श्रद्धांजलि देंगे खिलाड़ी-

आज के रणजी ट्रॉफी मैच में मनोहर जोशी को श्रद्धांजलि के तौर पर मुंबई के खिलाड़ी आज 2-2 मिनट का मौन रखने के बाद काली पट्टी पहनेंगे। आपको बता दें कि मनोहर जोशी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके थे।

मनोहर जोशी का राजनीतिक सफर-

मनोहर जोशी उन चुनिंदा नेताओं में से थे, जो बीएमसी के सभासद, स्थाई समिति के अध्यक्ष, मेयर, विधायक की सीढ़ियां चढ़ते हुए मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे थे। खास बात यह थी कि जब मनोहर जोशी राजनीति की शुरुआत कर रहे थे, उस दौर में महाराष्ट्र में कांग्रेस और गैर कांग्रेस दोनों पालों में देश के दिग्गज राजनेताओं का बोलबाला था। शुरुआती जीवन में मनोहर जोशी आरएसएस से जुड़े थे, फिर शिवसेना की 1966 में स्थापना के बाद वह शिवसेना में शामिल हो गए। साल 1976 से 1977 तक जोशी मुंबई के मेयर भी रहे। इसके बाद साल 1995 की बात है, जब महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा की गठबंधन वाली सरकार बनी तब उन्हें सीएम बनाया गया। मनोहर जोशी 1995 से लेकर 1999 तक 4 साल के लिए सीएम बने थे। वह सांसद के रूप में भी चुने गए और 2002 से 2004 तक लोकसभा अध्यक्ष रहे, जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार सत्ता में थी।

बाला साहेब ठाकरे के भरोसेमंद-

मनोहर जोशी आजीवन बाल ठाकरे के प्रति वफादार रहे। मनोहर जोशी बालासाहेब के सबसे भरोसेमंद नेताओं में से एक थे। बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि 'वह सीएम नहीं बनेंगे, यही कारण था कि उन्होंने अपने सबसे करीबी मनोहर जोशी को सीएम बनाया था।'

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें