बड़ी खबरें

सीएम योगी ने अपनी कैबिनेट के साथ डॉ. आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, माल्यार्पण कर उनके योगदान को किया याद 16 घंटे पहले हज यात्रा में बड़ा बदलाव, 12 से कम उम्र के बच्चे नहीं जा सकेंगे; सऊदी अरब सरकार ने जारी नहीं किया वीजा 16 घंटे पहले कार्बन चक्र में असंतुलन से वैश्विक गर्मी में भारी इजाफा, मानवीय गतिविधियों ने बिगाड़ दिया संतुलन 16 घंटे पहले PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार:भारत की प्रत्यर्पण अपील के बाद एक्शन 16 घंटे पहले भारत को मिला स्टार वॉर्स जैसा स्वदेशी लेजर वेपन:5 किमी ऊपर उड़ रहे ड्रोन को चंद सेकंड्स में जलाएगा, सिग्नल करेगा जाम 16 घंटे पहले यूपी के 27 जिलों में आज बारिश का अलर्ट:24 घंटे में 5 डिग्री गिरा पारा, 20-30 की स्पीड से चलेगी हवा 16 घंटे पहले NAAC की ग्रेडिंग पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, पारदर्शिता को लेकर शिक्षा मंत्रालय और UGC से मांगा जवाब 9 घंटे पहले तहव्वुर राणा से हर दिन 10 घंटे हो रही है पूछताछ 9 घंटे पहले

कभी झटका लगे तो, घबराएं नहीं, ये जादू नहीं विज्ञान है – जानिए क्यों होता है 'करंट' जैसा एहसास

Blog Image

क्या आपके साथ भी ऐसा होता है? कभी दरवाज़ा छूते ही झटका लगता है? किसी से हाथ मिलाते ही ‘करंट’ जैसा एहसास होता है? अगर हां, तो घबराइए नहीं – यह कोई बिजली का झटका नहीं, बल्कि विज्ञान का कमाल है, जिसे कहते हैं “स्टेटिक चार्ज”। हमारे बचपन का वो गुब्बारे वाला खेल याद है? जब गुब्बारे को सिर पर रगड़कर दीवार पर चिपका देते थे? वह कोई जादू नहीं था, बल्कि यही स्टेटिक चार्ज था, जो अब भी हमारे रोज़मर्रा के जीवन में एक्टिव रहता है।

क्या है स्टेटिक चार्ज?

जब हम चलते हैं – खासकर सिंथेटिक कपड़े पहनकर या कालीन (carpet) पर – तो हमारे शरीर पर सूक्ष्म इलेक्ट्रिक चार्ज जमा होने लगते हैं। ये चार्ज आँखों से दिखाई नहीं देते, लेकिन जब हम किसी धातु (metal) की वस्तु को छूते हैं, तो ये चार्ज एक झटके में ट्रांसफर हो जाते हैं – और हमें लगता है ‘करंट’। थोड़ी वैज्ञानिक भाषा में समझें तो हर एटम में तीन कण होते हैं – प्रोटॉन (Positive), इलेक्ट्रॉन (Negative) और न्यूट्रॉन (Neutral)। जब दो सतहें एक-दूसरे से रगड़ती हैं, तो उनके बीच इलेक्ट्रॉन का ट्रांसफर होता है। इससे एक वस्तु पॉज़िटिव और दूसरी नेगेटिव चार्ज हो जाती है – यहीं से बनता है स्टेटिक चार्ज।

झटका क्यों लगता है?

जब हमारे शरीर में यह चार्ज जमा हो जाता है और हम किसी कंडक्टिव (conductive) चीज़ – जैसे दरवाज़े का हैंडल या कार का गेट – को छूते हैं, तो चार्ज एक झटके में बाहर निकल जाता है। यही झटका हमें महसूस होता है।

क्यों ज़्यादा होता है सर्दियों में?

स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी का सबसे बड़ा कारण होता है सूखा मौसम। सर्दियों में हवा में ह्यूमिडिटी यानी नमी कम होती है, जिससे चार्ज ज़्यादा जमा होता है। बरसात में ऐसा कम होता है क्योंकि हवा में मौजूद नमी चार्ज को पहले ही डिस्चार्ज कर देती है।

कैसे करें बचाव?

  • त्वचा को मॉश्चराइज़ करें – ड्राय स्किन ज़्यादा चार्ज जमा करती है।
  • पानी ज़्यादा पिएं – डिहाइड्रेशन स्टेटिक बढ़ाता है।
  • पोटेशियम से भरपूर आहार लें – जैसे केला, इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस में मदद करता है।
  • सिंथेटिक की बजाय कॉटन या सिल्क पहनें – ये कम चार्ज बनाते हैं।
  • ह्यूमिडिफ़ायर का इस्तेमाल करें – घर में नमी बनाए रखें।
  • धातु छूने से पहले दीवार छू लें – चार्ज पहले ही ग्राउंड हो जाएगा।

अगली बार झटका लगे तो…

डरिए मत, ये किसी अदृश्य करंट की साज़िश नहीं – बल्कि विज्ञान की एक साधारण सी प्रक्रिया है। अब जब भी आपको झटका लगे, तो मुस्कुराइए और कहिए – "Thank you, science!"

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें