बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत एक दिन पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत एक दिन पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी एक दिन पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म एक दिन पहले

भारत ने सख्त किए अपने तेवर: अब आतंकी हमला युद्ध के बराबर माना जाएगा!

Blog Image

भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि भारत पर कोई आतंकी हमला होता है, तो उसे "एक्ट ऑफ वॉर" यानी युद्ध के समान माना जाएगा और जवाब भी उसी स्तर पर दिया जाएगा। यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंक के खिलाफ बड़ी सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया है।

PoK में 9 ठिकानों पर मिसाइल हमले

7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) के भीतर 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किएइस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई हैशनिवार को न्यूज एजेंसी ANI ने खुफिया एजेंसियों के हवाले से जिन 5 प्रमुख आतंकियों के नाम जारी किए, उनमें दो कुख्यात चेहरे भी शामिल हैं –

  • मो. यूसुफ अजहर, जो 1999 के कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड था और

  • अबू जुंदाल, जो 2008 के मुंबई हमलों में शामिल रहा।

बाकी तीन आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष संचालक शामिल हैं –हाफिज मुहम्मद जमील, मोहम्मद हसन खान और घोसी साहब।

ऑपरेशन सिंदूर में पाक ठिकानों पर हमले, BSF ने जारी किया वीडियो

भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई की जानकारी शनिवार सुबह 10:30 बजे रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में दी गई। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी एयरबेस, हथियार डिपो और आतंकी लॉन्चपैड को निशाना बनाया गयाइसके साथ ही BSF ने सियालकोट के लूनी क्षेत्र में स्थित आतंकी लॉन्चपैड के ध्वस्तीकरण का वीडियो भी जारी किया।

ड्रोन हमलों के जरिए किया पाकिस्तान ने जवाबी हमला

मई की रात को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 शहरों पर 550 से ज्यादा ड्रोन हमले किए। भारतीय सेना ने इन्हें विफल कर दिया। लेकिन शनिवार सुबह एक बार फिर पाकिस्तानी हमले में राजौरी के प्रशासनिक अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत हुई और जम्मू शहर में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा।

सरकार का सख्त रुख, रणनीति साफ

केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब आतंकी हमला एक सुरक्षा चुनौती नहीं, बल्कि युद्ध माना जाएगाइसके जवाब में भारत किसी भी सीमा तक जा सकता है। ऑपरेशन सिंदूर इसी नीति की शुरुआत मानी जा रही है। भारत की यह कार्रवाई और नीति परिवर्तन केवल आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश है, बल्कि यह क्षेत्रीय सुरक्षा समीकरणों में एक निर्णायक मोड़ भी हो सकता है। सरकार की मंशा स्पष्ट है – अब अगर हमला हुआ, तो युद्ध होगा।”

अन्य ख़बरें