बड़ी खबरें

देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से गिरा भारी मलबा एक दिन पहले यूपी में मानसून का असर, आज 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी एक दिन पहले UP के मुजफ्फरनगर में भारी बारिश, बाढ़ जैसे हालात एक दिन पहले Telangana: सिगाची फार्मा कंपनी में विस्फोट, 12 की मौत, 34 लोग घायल; पीएम मोदी ने किया आर्थिक मदद का एलान 21 घंटे पहले लॉ कॉलेज में दरिंदगी के बाद प्रशासन का फैसला, अनिश्चितकाल के लिए कक्षाएं स्थगित 17 घंटे पहले

हरियाणा के सीएम ने दिया इस्तीफा, नायब सिंह सैनी को मिली कमान

Blog Image

हरियाणा में लोकसभा चुनाव चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरी कैबिनेट के साथ अपना इस्तीफा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को सौंप दिया है। जिसे स्वीकार भी कर लिया गया है। भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर दरार उभरने की अटकलों के बीच सीएम ने इस्तीफा  दिया। हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी अगले सीएम होंगे। विधायक दल की मीटिंग में यह फैसला हुआ है। उनके नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है।

क्या है इस्तीफे की वजह?

हरियाणा की गठबंधन सरकार में शामिल दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के कारण ऐसा हुआ। भाजपा के साथ लोकसभा चुनावों में सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बनी, तो जेजेपी ने खट्टर सरकार से समर्थन वापस ले लिया। यही कारण रहा कि मनोहर लाल खट्टर को अपने मंत्रिमंडल समेत इस्तीफा देना पड़ा। और अब दोबारा सरकार का गठन होगा। इससे पहले खबर थी कि लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी और भाजपा के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। जेजेपी ने दो सीट मांगी है, उन्हें देने के लिए भाजपा तैयार नहीं है। इसके बाद से माना जा रहा था कि जेजेपी मनोहर लाल खट्टर सरकार से समर्थन वापस ले सकती है। 

हरियाणा विधानसभा का गणित-

हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीट है और बहुमत का आंकड़ा 46 है। अभी भाजपा के पास 41 विधायक हैं और 5 निर्दलीयों का समर्थन हासिल है।

कुल सीट: 90

बहुमत के लिए सीटें: 46 सीटों की जरूरत

भाजपा: 41 सीटें

जेजेपी: 10 सीटें

एचएलपी: 1सीट

निर्दलीय: 5 सीट

आज होगा शपथ ग्रहण समारोह-

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को ही होगा। राजभवन में शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें