बड़ी खबरें

पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए खुली आवेदन विंडो, प्रिलिम्स एग्जाम में सफल अभ्यर्थी करें पंजीकरण 18 घंटे पहले गुजरात में पीएम मोदी ने लखपति दीदियों से किया संवाद, ₹450 करोड़ की वित्तीय सहायता वितरित 18 घंटे पहले आज दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ा दिन: CM बताएंगी कब से मिलेंगे पैसे 18 घंटे पहले Women's Day पर आधी आबादी को राष्ट्रपति ने दीं शुभकामनाएं; पीएम मोदी बोले- हम अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं 18 घंटे पहले सीएम योगी ने नोएडा में आईटी कंपनियों का किया लोकार्पण, बोले- मिलेगा रोजगार का अवसर 17 घंटे पहले

हर 5 में से 1 व्यक्ति को कैंसर का खतरा ! क्या आप हैं सुरक्षित?

Blog Image

क्या आप जानते हैं कि हर पांच में से एक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कैंसर होने का खतरा है? यह बीमारी अब केवल एक मेडिकल समस्या नहीं रही, बल्कि दुनियाभर के स्वास्थ्य सिस्टम के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। हर साल लाखों लोग इस जानलेवा रोग की चपेट में आ रहे हैं, जिससे न केवल मरीजों बल्कि उनके परिवारों की जिंदगी भी प्रभावित हो रही है। आधुनिक चिकित्सा के बावजूद, कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसका प्रभाव हर उम्र के लोगों पर पड़ रहा है। आइए जानते हैं कि यह खतरा क्यों बढ़ रहा है और इससे बचने के लिए क्या किया जा सकता है।

कैंसर के बढ़ते आंकड़े: खतरे की घंटी

  • 2023 में लगभग 2 करोड़ नए कैंसर मामले दर्ज हुए।
  • करीब 97 लाख लोगों की मौत कैंसर से हुई।
  • सबसे आम कैंसर: फेफड़े, स्तन, कोलोरेक्टल, प्रोस्टेट और पेट का कैंसर।
  • 5.35 करोड़ लोग कैंसर के निदान के बाद 5 साल तक जीवित रहे।

हर पांच में से एक व्यक्ति को कैंसर का खतरा

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, हर 5 में से 1 व्यक्ति को उसके जीवनकाल में कैंसर हो सकता है। 9 में से 1 पुरुष और 12 में से 1 महिला की कैंसर से मौत हो सकती है।

अगले 20 सालों में और बढ़ेगा खतरा

वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि साल 2045 तक कैंसर के मामले 50% और मौतें 80% तक बढ़ सकती हैं!
🔹 भारत में 2022 में 9.16 लाख लोगों की मौत कैंसर से हुई।
🔹 2045 तक यह आंकड़ा 17 लाख तक पहुंच सकता है!

कैंसर से बचाव कैसे करें?

डॉक्टर्स का कहना है कि 70-80% कैंसर शुरुआती स्टेज में पहचान कर रोके जा सकते हैं। समय पर स्क्रीनिंग और जांच से यह बीमारी जानलेवा होने से पहले कंट्रोल की जा सकती है।

कैंसर के लक्षण जो नजरअंदाज नहीं करने चाहिए

✔ निगलने में परेशानी या लगातार अपच
✔ कोई घाव जो ठीक नहीं हो रहा
✔ शरीर के किसी हिस्से से असामान्य रक्तस्राव
✔ शरीर में गांठ या सूजन महसूस होना

सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए टीकाकरण जरूरी

सर्वाइकल कैंसर, महिलाओं में मृत्यु का चौथा सबसे बड़ा कारण है। सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, HPV वैक्सीन से इस कैंसर को रोका जा सकता है।

अलर्ट रहें, सतर्क रहें-

कैंसर से बचाव के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, धूम्रपान व शराब से दूरी और समय-समय पर हेल्थ चेकअप करवाना बेहद जरूरी है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें