बड़ी खबरें

पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए खुली आवेदन विंडो, प्रिलिम्स एग्जाम में सफल अभ्यर्थी करें पंजीकरण 19 घंटे पहले गुजरात में पीएम मोदी ने लखपति दीदियों से किया संवाद, ₹450 करोड़ की वित्तीय सहायता वितरित 19 घंटे पहले आज दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ा दिन: CM बताएंगी कब से मिलेंगे पैसे 19 घंटे पहले Women's Day पर आधी आबादी को राष्ट्रपति ने दीं शुभकामनाएं; पीएम मोदी बोले- हम अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं 19 घंटे पहले सीएम योगी ने नोएडा में आईटी कंपनियों का किया लोकार्पण, बोले- मिलेगा रोजगार का अवसर 18 घंटे पहले

देश में पहली बार इस वायरस की दस्तक से मचा हड़कंप, मटन-चिकन और अंडे की बिक्री पर लगी रोक!

Blog Image

देश में पहली बार पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में लिए गए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इस अप्रत्याशित संक्रमण के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं—अगले 30 दिनों तक मटन, चिकन और अंडों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। साथ ही, प्रभावित इलाके की सभी पोल्ट्री और मांस विक्रय दुकानों को सील कर दिया गया है। यह चौंकाने वाला मामला न केवल शहर में बल्कि पूरे देश में चिंता का विषय बन गया है।

कैसे सामने आया मामला?

पिछले कुछ दिनों में 18 बिल्लियों की रहस्यमयी मौत के बाद प्रशासन सतर्क हुआ। 15 और 22 जनवरी को 7 बिल्लियों के सैंपल पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी भेजे गए। 31 जनवरी को आई रिपोर्ट में 2 बिल्लियों के सैंपल में H5N1 वायरस (बर्ड फ्लू) की पुष्टि हुई। यह देश में पहली बार हुआ है जब घरेलू बिल्लियों में बर्ड फ्लू पाया गया है।

संक्रमण के स्रोत की पहचान

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीएस पक्षवार के अनुसार, मृत बिल्लियों को दिए गए कच्चे मांस के स्रोतों की जांच की गई। विक्की चिकन सेंटर और नावेल्टी सेंटर से लिए गए सैंपल्स में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। इसके बाद प्रभावित क्षेत्र में सभी मटन, मुर्गी और अंडों को नष्ट करने का निर्णय लिया गया।

सावधानी बरतते हुए किए गए बड़े कदम

  • 65 व्यक्तियों की जांच: संक्रमित क्षेत्र में बिल्लियों के संपर्क में आए 65 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। राहत की बात यह रही कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई।

  • दुकानों पर प्रतिबंध: 30 दिनों के लिए सभी मटन और चिकन की दुकानों को सील कर दिया गया।

  • संक्रमित क्षेत्र घोषित: नगर निगम के वार्ड नंबर 6, 7, 8, 28, 29, 30, 31, 41 और 45 को संक्रमित घोषित किया गया, जबकि ग्राम पंचायत लिंगा को निगरानी क्षेत्र में रखा गया।

प्रशासन द्वारा उठाए गए कठोर कदम

✅ सभी चिकन दुकानें और पोल्ट्री फार्म तत्काल बंद कर दिए गए।

✅ चिकन और पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री एवं परिवहन पर रोक।

✅ संक्रमित क्षेत्र की सभी मुर्गियों और उनके उत्पादों को नष्ट करने का आदेश।

✅ 40,000 अंडे जब्त कर नष्ट किए गए, 500 मुर्गे-मुर्गियां दफनाई गईं।

स्वास्थ्य विभाग की अपील

  • प्रभावित क्षेत्र में नागरिकों को चिकन और अंडे के सेवन से बचने की सलाह।

  • पालतू जानवरों को कच्चा मांस न खिलाने की चेतावनी।

  • बीमार या मृत पक्षियों की सूचना तुरंत प्रशासन को देने की अपील।

कलेक्टर की अपील

छिंदवाड़ा कलेक्टर ने नागरिकों से प्रशासन की गाइडलाइन्स का पालन करने का अनुरोध किया है। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए 1 किलोमीटर के दायरे को प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है।

निगरानी जारी, सतर्क रहें

बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है और नागरिकों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें