बड़ी खबरें

भारत ने पाकिस्तान से WCL सेमीफाइनल खेलने से किया इनकार 17 घंटे पहले राज्यसभा में राहुल गांधी पर बरसे जेपी नड्डा 16 घंटे पहले भारत ने फिर रचा इतिहास: इसरो-नासा का मिशन 'निसार' लॉन्च, अंतरिक्ष से पृथ्वी की करेगा निगरानी 16 घंटे पहले राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विपक्ष का हंगामा 14 घंटे पहले

'Mayday... Mayday... Mayday' की कॉल... और फिर मौत! जानिए क्या है Mayday कॉल का मतलब

Blog Image

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद बुधवार को उस वक्त सन्न रह गई, जब लंदन के लिए उड़ान भर रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में 242 लोग सवार थे और हादसे से ठीक पहले पायलट ने एक शब्द बोला— ‘Mayday’। लेकिन ये कोई साधारण शब्द नहीं था। यह था एक आपातकालीन सिग्नल—एक आखिरी चेतावनी, एक गहरी पुकार—“मैं संकट में हूं, मेरी मदद करो।”

क्या होता है ‘Mayday’?

‘Mayday’ शब्द फ्रेंच भाषा के ‘m’aider’ (मदद करो) से आया है। इसे 1920 के दशक में इंटरनेशनल रेडियो संचार का हिस्सा बनाया गया ताकि जब पायलट या जहाज संकट में हो, तो वह स्पष्ट रूप से अपने हालात का संकेत दे सके। विमानन की भाषा में ‘Mayday’ कॉल तभी दी जाती है जब जान का खतरा सामने हो — जैसे कि:

  • इंजन फेल हो जाए,

  • विमान में आग लग जाए,

  • या फिर क्रैश से कुछ ही पल पहले स्थिति बेकाबू हो जाए।

इसके मुकाबले ‘Pan-Pan’ कॉल उस स्थिति के लिए होती है जो गंभीर तो होती है, लेकिन जानलेवा नहीं। मगर Air India की फ्लाइट ने ‘Mayday’ कॉल दी — इसका मतलब था कि हालात बेहद गंभीर हो चुके थे।

तीन बार क्यों बोला जाता है – Mayday?

‘Mayday Mayday Mayday’ — इसे तीन बार बोलना कोई दोहराव नहीं, बल्कि सुरक्षा प्रोटोकॉल है। रेडियो पर सिग्नल कभी-कभी स्पष्ट नहीं पहुंचता, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाता है कि संकट का संकेत साफ़ और unmistakable हो। यह कॉल किसी को भी यह समझाने के लिए होता है कि "कोई भी सामान्य बातचीत रोकें और तुरंत सहायता पहुंचाएं"।

एयर इंडिया की फ्लाइट की आखिरी कोशिश

DGCA के अनुसार, फ्लाइट AI171 ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। कुछ ही सेकंड में पायलट की ओर से ‘Mayday’ कॉल दी गई, लेकिन इसके तुरंत बाद संपर्क पूरी तरह टूट गया। विमान रिहायशी इलाके में जाकर डॉक्टर्स हॉस्टल पर क्रैश हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज धमाका और धुएं का बड़ा गुबार देखा गया। घटनास्थल से अब तक 100 से ज्यादा शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें से अधिकतर की पहचान केवल DNA टेस्ट से ही हो सकेगी।

"Mayday" — आखिरी आवाज़

‘Mayday’ कोई साधारण कॉल नहीं, बल्कि वह अंतिम चेतावनी होती है जिसे कोई भी पायलट तब देता है, जब उसे लगता है कि शायद अगली आवाज़ उसकी नहीं होगी। AI171 के पायलट ने भी वही पुकार लगाई... लेकिन कुछ ही पल बाद सब कुछ ख़ामोश हो गया।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें