बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

पहली भारतीय क्लाइ-फाइ थ्रिलर "द जेंगाबुरु कर्स" कहां और कब होगी रिलीज

Blog Image

ज़ेंगाबुरु कर्स ट्रेलर नाम की एक वेब सीरीज अगले महीने सोनी-लिव पर रिलीज होने वाली है। नील माधब पांडा की इस वेब सीरीज में क्लाइ-फाइ जॉनर को प्रोमोट किया गया है। यह सीरीज अगले महीने रिलीज हो रही है और इसके ट्रेलर को देख कर ही लोगो में इसे देखने के लिए काफी उत्सुकता बढ़ती हुई देखी जा रही है। 

क्लाइ-फाइ क्या है?
असल में क्लाइ-फाइ फिल्म के उस जॉनर को कहते हैं, जिसमें क्लाइमेट चेंज यानी जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग के मुद्दों को पर्दे पर दिखाया जाता है। 

इस शो की कहानी को ओडिशा के एक छोटे से शहर में दिखाया गया है। कहानी के सेंटर पॉइंट में लंदन की फाइनैंशियल एनालिस्ट प्रिया दास हैं। प्रिया के पिता प्रोफेसर दास संदिग्ध रूप से लापता हो जाते हैं। इसके बाद प्रिया को वापस ओडिशा आना पड़ा। जैसे ही वह उनकी तलाश शुरू करती है, अजीब घटनाएं सामने आने लगती हैं इसी के दौरान कहानी बोंडिया जनजाति और खनन राज्य ओडिशा के बीच संबंधों को उजागर करती हैं।

शो के डायरेक्टर नीला माधब पांडा का कहना है-

"द जेंगाबुरु कर्स पहली भारतीय क्लाइ-फाइ थ्रिलर सीरीज है, जो मानव जाति द्वारा प्राकृतिक संसाधनों की निरंतर खोज के परिणामों पर गहराई से प्रकाश डालती है और इसके बाद होने वाले खतरनाक परिणामों का खुलासा करती है। प्रतिभाशाली कलाकारों और क्रू को एक साथ लाना गर्व की बात है और दर्शकों के रिस्पॉन्स का बेसब्री से इंतजार है"।

खैर आपको बता दें कि यह सीरीज 9 अगस्त को सोनी-लिव पर रिलीज होगी। देखने के बाद अपने रिव्यू हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

अन्य ख़बरें