बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

दिव्या खोसला कुमार की मां का निधन, इमोशनल पोस्ट के साथ बयां किया दुख

Blog Image

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री दिव्या खोंसला कुमार ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी मां के निधन की खबर साझा की है। उन्होंने लिखा है कि अब मां इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने बेहद इमोशनल पोस्ट के साथ अपनी मां के देहांत की खबर अपने फैंस को दी है। दिव्या ने  इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी मां अनिता खोसला के साथ बिताए यादगर पलों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन तस्वीरों को शेयर कर दिव्या ने लिखा है 'मम्मा... मैंने मां को कुछ देर पहले ही खो दिया और मेंरे दिल में एक शून्यता रह गई है। मैं आपसे मिले आशीर्वाद और नैतिक नैतिक मूल्यों को हमेशा अपने साथ रखती हूं। मेरी सबसे खूबसूरत आत्मा.. बहुत गर्वित हूं कि आपने मुझे पैदा किया। आई लव यू मम्मा। ओम शांति। दिव्या खोसला कुमार की ये इमोशन से भरी हुई पोस्ट पढ़कर लोग सन्न रह गए। शेयर की गईं तस्वीरों में दिव्या खोसला कुमार ने अपने बेटे के साथ नानी के बीच रहे एक प्यार की झलक भी दिखलाई है। 

मां के बेहद करीब थीं दिव्या-

एक्ट्रेस, निर्देशक और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार की सामने आईं तस्वीरें खुद इस बात को बयां करती हैं कि अदाकारा अपनी मां के कितना करीब थीं। दिव्या खोसला कुमार के अपनी मां के साथ बेहद प्यारे रिश्ते थे। ऐसे में उनके निधन से जैसे दिव्या के सिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दिव्या की पोस्ट पर उनके फैंस ने इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत से काम लेने को कहा है। और उनकी मां को श्रद्धांजलि दी है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें